अंतिम एशेज टेस्ट के तीसरे दिन ओवल में एक अजीब नजारा देखने को मिला. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपने साथी खिलाड़ियों की जर्सी पहनकर मैदान पर कदम रखा. अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने गेंदबाजी साथी स्टुअर्ट ब्रॉड की जर्सी पहनी हुई थी. जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की टी-शर्ट पहनी हुई थी. इसी तरह, खिलाड़ियों ने अपने नाम की जर्सी की जगह अदल-बदलकर जर्सी पहनी थी. स्टेडियम में मौजूद प्रशंसकों से तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया.
इंग्लैंड के खिलाड़ियों का यह कदम उस भ्रम का प्रतीक था जो अक्सर डिमेंशिया से पीड़ित लोगों द्वारा अनुभव किया जाता है. इससे पीड़ित लोगों की याददाश्त कमजोर हो जाती है. इंग्लैंड के सहायक कोच मार्कस ट्रेस्कोथिक ने उन चर्चाओं के बारे में विस्तार से बात की जिसके कारण इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और अल्जाइमर सोसायटी द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया. ट्रेस्कोथिक ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘हम यहां अल्जाइमर सोसायटी का समर्थन कर रहे हैं और यह हमारे दिल के बहुत करीब का विषय है. यह एक भयानक बीमारी है.’
Also Read: Ashes 2023: बारिश के कारण टूटा इंग्लैंड के 8 साल का सपना, ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी एशेज सीरीज की ट्रॉफी
उन्होंने कहा, ‘हम यहां जागरुकता बढ़ाने की कोशिश करने और लोगों को शिक्षित करके इसे सामने लाने के लिए हैं, और धन भी जुटा रहे हैं. जितना अधिक पैसा और जागरुकता इसमें जाएगी, उतना अधिक शोध होगा.’ ट्रेस्कोथिक ने कहा, ‘हमने देखा है कि नई दवाएं बाजार में आई हैं, वे बड़ा प्रभाव डाल सकती हैं. उम्मीद है कि आज की पहल लोगों को यह समझने के लिए प्रेरित करती रहेगी.’ ट्रेस्कोथिक के पास इस नेक प्रयास से जुड़ने का एक व्यक्तिगत कारण भी था, क्योंकि उनके पिता मार्टिन डिमेंशिया से पीड़ित हैं.
Swapping shirts to support @alzheimerssoc ❤️#CricketShouldBeUnforgettable
Donate here: https://t.co/n1u2juI3tL pic.twitter.com/yBaAVWGxkb
— England Cricket (@englandcricket) July 29, 2023
भारत में होने वाले 2023 एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी फिर से शुरू करने के लिए टीमों द्वारा एक दिवसीय प्रारूप में स्विच करने से पहले पांचवें एशेज टेस्ट में रेड-बॉल एक्शन का अंतिम चरण देखा जा रहा है. क्रिकेट कैलेंडर में अगली टेस्ट सीरीज दिसंबर में होगी, जब पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा. जहां इंग्लैंड सितंबर में एकदिवसीय मैचों के लिए न्यूजीलैंड और आयरलैंड की मेजबानी करेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप से पहले पचास ओवर के मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका और भारत का दौरा करेगा.
England cricketers are wearing their teammates names in the pre-match line up, to draw attention to confusion often experienced by people living with dementia and how people with dementia lose precious memories.#CricketShouldBeUnforgettable | @alzheimerssoc 💙 pic.twitter.com/BZwRjnXbYo
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 29, 2023
ऑस्ट्रेलिया एशेज श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है, मैनचेस्टर में लगातार बारिश के कारण चौथा टेस्ट ड्रा समाप्त होने के बाद पहले ही सीरीज पर कब्जा बरकरार रखा है. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम 2001 के बाद से अंग्रेजी धरती पर ऑस्ट्रेलिया की पहली एशेज जीत का पीछा कर रही है. तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 200 से अधिक रनों की बढ़त ले ली है. यह इंग्लैंड की दूसरी पारी है. इस पारी के बाद इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य निर्धारित करेगा.
डिमेंशिया कोई बीमारी नहीं है, लेकिन यह काफी समस्याएं उत्पन्न कर सकती है. मस्तिष्क के किसी हिस्से को नुकसान पहुंचने के कारण इंसान अपनी रोजमर्रा की बातें भूलने लगता है. मतलब इससे शिकार मरीज का दिमाग कमजोर होता जाता है. वह किसी काम को बार-बार करता है. जो काम कर चुका होता है उसे भूल जाता है. डिमेंशिया को अक्सर लोग पागलपन समझ लेते हैं. लेकिन यह पागलपन नहीं है. इसके बारे में जागरुकता की काफी कमी है. कई संस्थाएं इसपर जागरुकता फैलाले का काम कर रही हैं. यह बीमारी आम तौर पर 65 साल से ऊपर के 10 में से एक शख्स को हो सकती है. 85 साल की उम्र में यह बीमारी चार में से एक को हो सकती है.
ज्यादातर लोग समझते हैं कि डिमेंशिया छोटी-छोटी बातों को भूल जाने की समस्या का नाम है. लेकिन चीजों को भूलना या याददाश्त कमजोर हो जाना ही इसका एकमात्र लक्षण नहीं है. इसमें इंसान किसी बात को बार-बार दोहराने लगता है. बात को समझने में समस्या आती है. अजीब बातें करने लगता और सामाजिक तौर तरीके भूलने लगता है. बिना कारण ही बौखलाने लगता है. लोगों के नाम या अपने द्वारा किया हुआ काम भूलने लगता है. बता दें कि इस समस्या के काफी बढ़ जाने के बाद मरीज पूरी तरह दूसरों पर निर्भर हो जाता है.