एश्ले गार्डनर का ऐतिहासिक कैच, बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से लपका जबरदस्त कैच, Video

Ashleigh Gardner: एशेज सीरीज के दौरान आखिरी एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने शानदार कैच लेकर तहलका मचा दिया है.

By Anant Narayan Shukla | January 18, 2025 10:40 AM

Ashleigh Gardner: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच एशेज शृंखला का आखिरी मैच काफी रोमांचक रहा. शुक्रवार 17 जनवरी को होबार्ट के बेलरिव ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में सबसे शानदार प्रदर्शन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने किया. उनके शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया. लेकिन इससे ज्यादा उनके एक कैच की चर्चा रही, जो उन्होंने बाउंड्री लाइन पर पकड़ा. इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन का शानदार कैच लेकर गार्डरन ने क्रिकेट विश्वकप में सूर्यकुमार के कैच की याद दिला दी.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान कंगारू टीम की स्पिनर अलाना किंग ने 41वें ओवर में एक्लेस्टोन को फुल डिलीवरी फेंकी और उन्होंने इसे छक्का लगाने की कोशिश की. गेंद डीप मिड-विकेट की ओर उछली और गार्डनर ने शुरुआत में कैच को गलत समझा और बिना पीछे देखे कैच लेने लगीं. वह एक हाथ से शानदार कैच लेने के लिए कूद पड़ी लेकिन इस दौरान अपना संतुलन खो बैठी और बाउंड्री रोप से बाहर चली गईं. हालांकि इसी दौरान संतुलन बनाए रखते हुए उन्होंने गेंद को उछाल कर मैदान के अंदर फेंक दिया. तुरंत ही संतुलन साधते हुए वे रस्सियों के ऊपर से गई और फिर कैच को पूरा करने के लिए आगे की ओर गोता लगाया. देखें वीडियो

इसी मैच में गार्डनर ने लगाया अपना पहला शतक

इससे पहले बल्लेबाजी में भी गार्डनर ने अपना जलवा बिखेरते हुए अपना पहला शतक बनाया. उन्होंने छठवें नंबर पर उतरकर 100 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. गार्डनर उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरी थीं जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 59 रन पर 4 विकेट था, लेकिन उन्होंने बेथ मूनी के साथ 95 रन और ताहलिया मैकग्राथ के साथ 83 गेंदों पर 103 रन की निर्णायक साझेदारी की, जिसके बाद जॉर्ज वेयरहैम ने 12 गेंदों पर 38 रन की विस्फोटक पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 विकेट पर 308 रन पहुंचा दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की महिला टीम संघर्ष करती नजर आई.  नेट साइवर-ब्रंट (61) और टैमी ब्यूमोंट (54) के बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, उनकी पारी बिखर गई, और 42.2 ओवर में केवल 222 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया के लिए अलाना किंग ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिन्होंने 8.2 ओवर में 46 रन देकर 5 विकेट लेकर मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया. 

एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया. पहला मैच कंगारू टीम ने 4 विकेट से, दूसरा मैच 21 रन से तो वहीं अंतिम मैच में आखिरी मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाली गार्डनर के प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. गार्डनर ने मैच के बाद अपने कैच और शतक के बारे में बात की. कैच को लेकर गार्डनर ने कहा कि उन्होंने इसे पूरी तरह से गलत समझा था, “क्योंकि मैंने इसे एक हाथ से पकड़ा था. लेकिन फिर इसे वापस फेंकने में कामयाब रही, आप इसका बहुत अभ्यास नहीं करते हैं, सौभाग्य से सहज ज्ञान ने काम कर दिया.” शतक को लेकर एश्ले गार्डनर ने कहा, “मैं काफी समय से इसका (शतक) इंतजार कर रही थी. जब मैं उस मुकाम पर पहुंची तो निश्चित रूप से कुछ भावनाएं थीं. मैं चेंजिंग रूम में वापस आ गई और इसे अपने अंदर समाहित होने दिया. यह हमारे लिए शानदार जीत थी.”

ILT20 क्रिकेट में अविष्का फर्नांडो का तूफान, चौके छक्कों की बरसात कर बना डाला रिकॉर्ड, Video

कौन हैं सांसद प्रिया सरोज, जिनकी रिंकू सिंह से सगाई के चर्चे ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया

Next Article

Exit mobile version