Ashwin Retirement: जब धोनी ने अश्विन को मैदान पर लगाई थी फटकार, सहवाग ने किया बड़ा खुलासा

Ashwin Retirement: स्टार भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनसे जुड़ी कहानियां पूर्व क्रिकेटरों की जुबान पर हैं. ऐसी ही एक कहानी का खुलासा वीरेंद्र सहवाग ने किया है.

By AmleshNandan Sinha | December 19, 2024 9:12 PM

Ashwin Retirement: बुधवार को टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. उनके अचानक संन्यास लेने के फैसले से क्रिकेट जगत स्तब्ध है. कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने उनके साथ बिताए क्षणों को याद किया है. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी एक घटना की जिक्र करते हुए अश्विन को याद किया. सहवाग ने बताया कि एक बार पूर्व कप्तान एमएस धोनी मैदान पर अश्विन की एक बात से नाराज हो गए थे और उन्हें फटकार लगाई थी.

Ashwin Retirement: आईपीएल 2014 में अश्विन को पड़ी थी डांट

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बताया था कि साल 2014 में जब वह आईपीएल के एक मैच में पंजाब कि लिए खेल रहे थे, तब रविचंद्रन अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल का आउट कर दिया था. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के मैक्सवेल को आउट करने से पहले अजीबोगरीब जश्न मनाया था. अश्विन के उस जश्न से उस समय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी काफी नाराज हो गए थे और उन्होंने उन्हें फटकार भी लगाई थी.

R Ashwin Retirement: पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा, ‘मेरे बेटे का अपमान हुआ’

Ravichandran Ashwin Net Worth: क्रिकेट से बने करोड़पति, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं अश्विन

Ashwin Retirement: सहवाग ने मैदान पर चुप रहना ही ठीक समझा

सहवाग ने कहा, “जब मैं पंजाब के लिए खेल रहा था, तब अश्विन ने मैक्सवेल को आउट किया. उन्होंने थोड़ी धूल उठाई और जश्न मनाते हुए उसे हवा में उड़ा दिया. मुझे भी वह जश्न पसंद नहीं आया, लेकिन मैंने सार्वजनिक रूप से कुछ भी नहीं कहा. हालांकि, एमएस धोनी इस बात से बहुत नाराज हुए और उन्होंने उन्हें खूब डांटा भी.” इस घटना के समय सहवाग नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे. उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे जश्न मनाना पसंद नहीं आया, लेकिन मीडिया में इस बारे में चुप रहकर उन्होंने हंगामा टाल दिया.

Ashwin Retirement: बवाल मचाना खेल भावना नहीं

सहवाग ने आगे कहा, “लेकिन ऐसा करना अश्विन की इच्छा थी और अगर कोई मीडिया या सोशल मीडिया में इस बारे में बात करता तो इससे बवाल भी मच सकता था. यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी है, है न? अंदर जो होता है उसे अंदर ही रहना चाहिए. अगर अंदर से और भी बातें बाहर आने लगीं तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि हर मैच में ऐसा कुछ होगा जिससे बवाल मचेगा. खेल की भावना भी यही कहती है कि खिलाड़ियों को मैदान के अंदर जो कुछ भी होता है उसे वैसे ही छोड़ देना चाहिए और आगे बढ़ जाना चाहिए.”

Next Article

Exit mobile version