आर अश्विन ने बताया कि टी-20 में किस बल्लेबाज को आउट करना है मुश्किल

अश्विन को कहा कि टी-20 में धोनी को गेंदबाजी करना ज्यादा मुश्किल है

By Sameer Oraon | April 28, 2020 5:16 PM
an image

विश्व कप में हार के बाद से ही महेंद्र सिंह धौनी के संन्यास की चर्चाएं भी तेज होने लगी है. विरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ियों ने तो कह भी दिया है धौनी के लिए 20 20 के विश्व कप में वापसी मुश्किल होगी. जबकि शोएब अख्तर ने पहले ही कह दिया था कि उन्हें 2019 विश्व कप के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था. लेकिन अगर हम भारत के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन की बात करें तो उनका मानना है कि वो टी- 20 के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं.

ये बातें उन्होंने लाइव इंस्टा ग्राम में कही जब उनसे पूछा गया कि कौन सा बल्लेबाज को टी- 20 में आउट करना ज्यादा मुश्किल है. ऐसे में उन्होंने जवाब में कहा कि क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में धौनी को गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल है अश्विन ने धौनी को आखरी ओवर का विशेषज्ञ करार देते हुए बताया कि वो लास्ट के ओवर में ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं. अश्विन ने कहा, ‘मैं हमेशा महेंद्र सिंह धौनी को महानतम टी-20 बल्लेबाजों में शामिल करता हूं, खास तौर पर पारी के अंत में.

आपको बता दें कि धौनी वो बल्लेबाज हैं जिन्हें आखरी के ओवर में गेंदबाजी करना खासा मुश्किल काम है, उनके साथ खेल चुके माइक हस्सी का भी मानना है कि वो आज की तारीख में दुनिया के सबसे बेहतरीन फिनिशर है, वो पहले ये बात कह चुके हैं कि धौनी को लक्ष्य का पीछा करते हुए पता रहते है कि कब उन्हें अटैक करना है और किस गेंदबाज पर मैं अटैक कर सकता हूँ.

गौरतलब है कि आर आश्विन ने धौनी के साथ काफी लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला है, जबकि पुणे सुपर जॉइंट्स के लिए उन्होंने उनके साथ 2 साल खेला है.

अश्विन अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. इससे पहले दो साल तक वह किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहे. 33 वर्षीय इस गेंदबाज ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर धोनी को शानदार कप्तान करार दिया. उन्होंने कहा, ‘ धौनी भारत के बेस्ट कप्तानों में हैं, वह आईपीएल के भी बेस्ट कप्तानों में शामिल हैं.

Exit mobile version