Asia Cup 2022: बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर अफगानिस्तान सुपर 4 में, मुजीब और राशिद ने झटके 3-3 विकेट

अफगानिस्तान ने एशिया कप 2022 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिये. उसने आज बांग्लादेश को सात विकेट से रौंद डाला. इससे पहले अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 27 अगस्त को ओपनिंग मैच में आठ विकेट से हराया था. अफगानिस्तान सुपर चार में पहुंचने वाली पहली टीम है.

By Agency | August 30, 2022 11:20 PM

शारजाह : मुजीब उर रहमान और राशिद खान की फिरकी के जादू के बाद नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान की नाबाद पारियों से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया. लगातार दूसरी जीत के साथ अफगानिस्तान एशिया कप टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण में जगह बनाने वाली पहली टीम बना. बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नजीबुल्लाह (17 गेंद में नाबाद 43) और इब्राहिम (41 गेंद में नाबाद 42) की पारी के दम पर नौ गेंद शेष रहते यह मुकाबला जीत गया.

Also Read: Asia Cup 2022: हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने जिम में बहाया पसीना, देखें PICS
नजीबुल्लाह और इब्राहिम के बीच 69 रनों की नाबाद साझेदारी

नजीबुल्लाह और इब्राहिम के बीच 69 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. नजीबुल्लाह ने मोसादेक हुसैन पर छक्का जड़कर अफगानिस्तान को जीत दिलायी. इससे पहले मुजीब ने 16 जबकि राशिद ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाये, जिससे बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी. मोसादेक हुसैन (नाबाद 48, 31 गेंद) ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली जबकि महमूदुल्लाह (25 रन) ने उपयोगी योगदान देकर बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया.

जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये शाकिब अल हसन

इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी भी की. लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. रहमानुल्लाह गुरबाज (11) को छह रन के स्कोर पर शाकिब अल हसन (13 रन पर एक विकेट) गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और बांग्लादेश के कप्तान की गेंद पर ही स्टंप हो गये. सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई (25) ने मेहदी हसन पर दो चौकों के साथ पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन तक पहुंचाया. इब्राहिम ने भी तास्किन अहमद पर चौका जड़ा लेकिन मोसादेक (12 रन पर एक विकेट) ने हजरतुल्लाह को पगबाधा कर दिया.

Also Read: IND vs HK Asia Cup 2022: अगले मैच में हांगकांग का सामना करेगी टीम इंडिया, जानें कब और कहां देखें लाइव
नहीं चला मोहम्मद नबी का बल्ला

उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे. मोहम्मद सैफुद्दीन (27 रन पर एक विकेट) ने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (08) को पगबाधा करके 13वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन किया. इब्राहिम ने तास्किन पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति के दबाव को कुछ कम किया. अफगानिस्तान को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 52 रन की जरूरत थी. नजीबुल्लाह ने इसके बाद अपने तेवर दिखाये. उन्होंने मेहदी पर पारी का पहला छक्का जड़ने के बाद मुस्ताफिजुर और फिर सैफुद्दीन पर दो-दो छक्के जड़कर अफगानिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. नजीबुल्लाह ने 19वें ओवर में मोसादेक पर छक्के से टीम की जीत सुनिश्चित की और उसे सुपर चार में पहुंचाया.

बांग्लादेश ने बनाये 127 रन

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश ने चौथे ओवर में 13 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद नईम (06) और अनामुल हक (05) के विकेट गंवा दिये. ऑफ स्पिनर मुजीब ने नईम को कैरम बॉल पर बोल्ड करने के बाद अनामुल को पगबाधा किया. कप्तान शाकिब अल हसन (11) ने नवीन उल हक पर लगातार दो चौके मारे लेकिन मुजीब ने अगले ओवर में उन्हें भी बोल्ड कर दिया. बांग्लादेश की टीम पावर प्ले में तीन विकेट पर 28 रन ही बना सकी. स्टार लेग स्पिनर राशिद ने अपनी दूसरी ही गेंद पर अनुभवी मुशफिकुर रहीम (01) को पगबाधा करके बांग्लादेश को चौथा झटका दिया. अफीफ हुसैन (12) और महमूदुल्लाह ने कुछ देर पारी को संभाला.

Next Article

Exit mobile version