Asia Cup 2022: टीम इंडिया को बड़ा झटका, रवींद्र जडेजा चोट के कारण एशिया कप से बाहर

रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण एशिया कप 2022 के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गये हैं. बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है. उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया. रवींद्र जडेजा ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. अक्षर पटेल जल्द ही टीम में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2022 6:05 PM
an image

दुबई : भारतीय ऑलरांडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) घुटने की चोट के कारण शुक्रवार को एशिया कप के बचे हुए मैचों से बाहर हो गये. टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल को शामिल किया गया है. जडेजा ने भारत की टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी. बीसीसीआई (BCCI) ने एक बयान में कहा, ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को चुना है.’

जडेजा की जगह अक्षर पटेल टीम में शामिल

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रवींद्र जडेजा को दायें पैर के घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. वह इस समय बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की देखरेख में हैं.’ विज्ञप्ति में कहा गया, ‘अक्षर पटेल को टीम में ‘स्टैंडबाय’ खिलाड़ियों में चुना गया था, वह जल्द ही दुबई में टीम से जुड़ेंगे.’ भारत को अपना पहला सुपर चार मुकाबला रविवार को खेलना है.

Also Read: Asia Cup 2022: टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे हांगकांग प्लेयर्स ने खिंचवाई तस्वीरें, देखें विडियो
पाक के खिलाफ खेली थी मैच जीताऊ पारी

पाकिस्तान के खिलाफ रवींद्र जडेजा गेंद से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाये. उन्होंने दो ओवर गेंदबाजी की और 11 रन खर्च किये. लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने टीम इंडिया की जीत में काफी मदद की. उन्होंने 29 गेंद पर 35 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाये. वे आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए जब टीम को जीत के लिए सात रनों की जरूरत थी.

हांगकांग के खिलाफ जडेजा को बल्लेबाजी का नहीं मिला मौका

लेकिन उसके बाद हार्दिक पांड्या ने टीम को जीत दिलायी. हार्दिक ने उस मैच में 17 गेंद पर नाबाद 33 रनों की पारी खेली. उन्होंने एमएस धोनी के स्टाइल में छक्का मारकर टीम को जीत दिलायी. हांगकांग के खिलाफ मुकाबले में रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. उन्होंने गेंद से चार ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

Also Read: Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक के बाद विराट कोहली ने ऐसे किया अभिवादन
टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version