Loading election data...

Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ जान लें भारत की ताकत, टीम इंडिया के खिलाड़ियों का टी-20 में प्रदर्शन

एशिया कप के इस सत्र में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा. विराट कोहली और केएल राहुल वापस आ गये हैं. भारत ऐ मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के साथ मैदान पर उतरेगा. जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2022 8:22 PM
an image

भारत रविवार को दुबई में एशिया कप में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा, जिसका क्रिकेट प्रशंसकों को लंबे समय से इंतजार है. एशिया कप में विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी भी होगी. कोहली, जिन्होंने काफी समय से रन बनाने के लिए संघर्ष किया है. उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ सफेद गेंद की सीरीज और जिम्बाब्वे में तीन एकदिवसीय मैचों के लिए आराम दिया गया था. भारत, हालांकि, चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की सेवाओं से चूक गया, जबकि मोहम्मद शमी को चयन के लिए नहीं माना गया.

खिलाड़ियों का टी20 में प्रदर्शन

रोहित शर्मा : भारतीय कप्तान ने अब तक 391 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31.32 की औसत से 10,337 रन बनाये हैं. उनके नाम पांच शतक और 70 अर्धशतक भी हैं.

केएल राहुल : राहुल ने अब तक 174 टी-20 खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.15 की औसत से 6358 रन बनाये हैं. उन्होंने पांच शतक और 53 अर्धशतक भी बनाये हैं.

विराट कोहली : 33 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने करियर में अब तक 344 टी-20 खेले हैं. उन्होंने 39.79 की औसत से 10,626 रन बनाये हैं. भारत के पूर्व कप्तान के नाम भी पांच शतक और 78 अर्द्धशतक हैं.

Also Read: Asia Cup 2022: एशिया कप में नयी जर्सी के साथ उतरेगी टीम इंडिया, रवींन्द्र जडेजा ने शेयर की तस्वीर

सूर्यकुमार यादव : सूर्यकुमार ने अपने अब तक के करियर में अब तक खेले 217 टी-20 मैचों में 4,895 रन बनाये हैं. उनके नाम एक शतक और 29 अर्द्धशतक भी हैं. और उनका औसत 32 से कम है.

ऋषभ पंत : स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अब तक 167 टी-20 में 32.19 की औसत से 4,250 रन बनाये हैं. इसी दौरान उन्होंने दो शतक और 22 अर्द्धशतक भी दर्ज किये हैं.

हार्दिक पांड्या : ऑलराउंडर ने अब तक 203 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.22 की औसत से 3,565 रन बनाये हैं. उन्होंने 8.20 की इकॉनमी रेट से 126 विकेट भी लिये हैं.

दिनेश कार्तिक : 360 टी-20 में दिनेश कार्तिक ने 27.71 की औसत से 6,846 रन बनाये हैं. उन्होंने 32 अर्धशतक भी दर्ज किये हैं.

दीपक हुड्डा : 166 टी-20 में दीपक हुड्डा ने 26.63 की औसत से 2,956 रन बनाये हैं. ऑलराउंडर ने 7.8 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट भी लिये हैं.

रवींद्र जडेजा : अनुभवी ऑलराउंडर ने सबसे छोटे प्रारूप में 290 मैच खेले हैं, और 25.68 की औसत से 3,134 रन बनाये हैं. उन्होंने 7.59 की इकॉनमी रेट से 193 विकेट भी लिये हैं.

भुवनेश्वर कुमार : अनुभवी तेज गेंदबाज ने 234 टी 20 मैचों में 239 विकेट लिये हैं. उनका औसत केवल 25 से अधिक है और उनकी 7.15 की अच्छी इकॉनमी भी है.

Also Read: Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स

अर्शदीप सिंह : पेसर ने प्रारूप में 57 मैच खेले हैं और 7.8 की इकॉनमी से 65 विकेट लिये हैं.

रविचंद्रन अश्विन : अश्विन ने 285 मैच खेले हैं, जिसमें 25.5 की औसत से 279 विकेट लिये हैं. हालांकि, अनुभवी के पास 6.95 की उत्कृष्ट इकॉनमी है. इस ऑलराउंडर ने इतने ही समय में 1,009 रन भी बनाये हैं.

युजवेंद्र चहल : 251 टी-20 में युजवेंद्र चहल ने 23.62 की औसत से 279 विकेट लिये हैं.

अवेश खान : 76 टी-20 में, अवेश ने 59 विकेट लिये हैं, जिनका औसत 22 से अधिक है. हालांकि, उनका इकॉनमी रेट 8.05 है.

रवि बिश्नोई : रवि बिश्नोई ने 66 मैचों में 23 से अधिक के औसत से 77 विकेट लिये हैं. उनकी 7.12 की अच्छी इकॉनमी भी है.

Exit mobile version