Loading election data...

ASIA CUP 2022: रवि शास्त्री ने इस ऑलराउंडर की जमकर की तारीफ, कहा- टीम इंडिया को खल रही थी कमी

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि पांड्या टीम का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. पिछले साल वर्ल्ड कप में भी टीम को हार्दिक की काफी कमी महसूस हुई, क्योंकि वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था.

By Agency | August 23, 2022 6:26 PM

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एशिया कप में भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताया है. टीम के संयोजन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी जल्दबाजी होगी, हालात को देखने के बाद ही अंतिम इलेवन चुनी जायेगी. उन्होंने हार्दिक पंड्या को भारत के लिये सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उसकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण होगी क्योंकि वह टीम को संतुलन देता है.

बुमराह को चोट से बचने की दी सलाह

शास्त्री ने कहा कि हमें पिछले साल विश्व कप में इसकी कमी खली जब वह गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था. मेरा मानना है कि जसप्रीत बुमराह और हार्दिक जैसे खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन को लेकर काफी सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि विश्व कप से पहले उन्हें चोटों से सुरक्षित रखा जा सके. दूसरी ओर पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है.

Also Read: हार्दिक पांड्या के कैलिबर का ऑलराउंडर हमारे पास एक भी नहीं, पाकिस्तान के महान गेंदबाज ने कही यह बात
वसीम अकरम ने सूर्यकुमार की तारीफ की

सूर्यकुमार को भारत का सबसे खतरनाक खिलाड़ी बताते हुए पाकिस्तान के पूर्व अकरम ने कहा, भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली जैसे कई दिग्गज हैं लेकिन मेरी नजर में सबसे खतरनाक इस समय सूर्यकुमार यादव है जिसके पास 360 डिग्री शॉट्स हैं और लय में होने पर किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकता है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान की बात करें तो बाबर और रिजवान अहम होंगे जो तकनीकी रूप से इतने मजबूत हैं कि ज्यादा मौके नहीं देते. इनके बल्लों पर अंकुश लगाना चुनौतीपूर्ण होगा.

इस बार एशिया कप में कड़ी टक्कर

शास्त्री और अकरम दोनों ने कहा कि प्रतिभागी टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए कोई कयास लगाना मुश्किल है और यह अब तक का सबसे मजबूत एशिया कप होगा. शास्त्री ने कहा, टीमों के प्रदर्शन में अंतर इतना कम है कि कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है. भारत और पाकिस्तान प्रबल दावेदार होंगे लेकिन बाकी टीमों को भी कमतर नहीं आंका जा सकता.

Also Read: Asia Cup 2022: जानें क्यों सूर्यकुमार यादव को माना जा रहा है टीम इंडिया का सबसे बड़ा ट्रम्प कार्ड
अफगानिस्तान की टीम भी है मजबूत

अकरम ने कहा, हमारे दौर में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की ही बात होती थी लेकिन अफगानिस्तान भी बेहद खतरनाक टीम है. उसके पास राशिद खान जैसे मैच विनर हैं और कई बेखौफ बल्लेबाज हैं. श्रीलंका हमेशा से खतरनाक टीम रही है जबकि बांग्लादेश उलटफेर करने में माहिर है. दोनों ने यह भी कहा कि ओस की भूमिका को कम करने के उपाय किये जाने चाहिए ताकि टॉस जीतने वाली टीम को गैर जरूरी फायदा नहीं मिले.

Next Article

Exit mobile version