शनिवार से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारत की तैयारियां जोरों पर हैं. शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नेट्स में ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी का एक वीडियो साझा किया और दोनों दक्षिणपूर्वी कुछ बड़े शॉट खेलते नजर आये. पंत और जडेजा दोनों को गेंद पर जोर से प्रहार करते देखा गया. दोनों ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने शुरुआती मैच के लिए ऑन और ऑफ दोनों पक्षों को निशाना बनाया.
पंत और जडेजा ने कई तरह के शॉट दिखाए और वीडियो में अच्छा फुटवर्क भी दिखाया. इससे पहले बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के नेट्स पर गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमण का वीडियो भी शेयर किया था. बोर्ड ने भारत के नेट सत्र से कई तस्वीरें भी साझा कीं. जिसमें टीम इंडिया के गेंदबाज और बल्लेबाज नजर आ रहे हैं. भारत रविवार को दुबई में अपने पहले ग्रुप स्टेज मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा.
Also Read: Asia Cup 2022: ‘सोच रहा हूं आपकी तरह एक हाथ से शॉट लगाऊं’- पंत ने शाहीन अफरीदी से कही बात, देखें विडियो
उसी स्थान पर 2021 टी-20 विश्व कप में भारत के पाकिस्तान के 10 विकेट से हारने के बाद से यह उनका पहला मुकाबला होगा. वह मैच भी विश्व कप मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की पहली जीत थी. भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में हांगकांग को भी शामिल किया गया है. ग्रुप चरण से शीर्ष दो टीमें सुपर 4 चरण में जायेंगी.
Whack Whack Whack at the nets 💥 💥, courtesy @imjadeja & @RishabhPant17 👌👌#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/FNVCbyoEdn
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022
#TeamIndia train, our cameras go click-click 📸 📸#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/WLGjcSFv4N
— BCCI (@BCCI) August 26, 2022
दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान हैं, जिनमें से दो टीमें सुपर चार में जायेंगी. सुपर 4 चरण मुकाबले के बाद शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को फाइनल में खेलेंगी. इस भारत भारत और पाकिस्तान को ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है. सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम है. भारत-पाकिस्तान मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. इधर, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण चूक गये हैं.
Also Read: Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले जानें कौन है किस पर भारी, देखें अबतक के रिकोर्ड्स