IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को 6 विकेट से हराया,फाइनल में पहुंचने की टीम इंडिया की उम्मीदों पर फिरा पानी

भारत ने एशिया कप सुपर चार के मुकाबले में आज भारत को छह विकेट से हराकर उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. कप्तान रोहित शर्मा की 72 रनों की पारी बेकार चली गयी. यह सुपर चार मुकाबले में भारत की दूसरी हार है. ग्रुप चरण में दोनों मैच जीतकर टीम इंडिया शान से सुपर चार में पहुंची थी.

By AmleshNandan Sinha | September 7, 2022 12:16 AM

दुबई : पिछले चैंपियन भारत को एशिया कप सुपर फोर चरण के बेहद महत्वपूर्ण मैच में श्रीलंका ने मंगलवार को छह विकेट से हराकर बाहर होने की कगार पर धकेल दिया. अब भारतीय टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की 41 गेंद में 72 रन की पारी बेकार गयी और श्रीलंका ने 174 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. श्रीलंका को आखिरी दो ओवर में 21 रन चाहिये थे लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन देकर मैच भारत की जद से बाहर ही कर दिया.

भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में लुटाये 14 रन

वह भुवनेश्वर कुमार ही थे जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को भी 19वें ओवर में 19 रन पिटवाये थे और भारत वह मुकाबला हार गया था. पाकिस्तान अगर बुधवार को अफगानिस्तान को हरा देता है तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगा. श्रीलंका को सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस (37 गेंद में 57 रन) और पाथुम निसांका (37 गेंद में 52 रन) ने शानदार शुरुआत दिलाई और तेजी से 91 रन जोड़े. श्रीलंका के पचास रन छठे ओवर में ही बन गये जिससे भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बन गया.

Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने शेयर की पत्नी अनुष्का शर्मा की शानदार फोटो, लिखा – माय वर्ल्ड, माय लव
युजवेंद्र चहल ने करायी थी टीम इंडिया की वापसी

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हालांकि 12वें ओवर में दो विकेट लेकर श्रीलंका की रनगति पर अंकुश लगाने की कोशिश की. रविचंद्रन अश्विन ने धनुष्का गुणतिलका (1) को पवेलियन भेजा. श्रीलंका का स्कोर 14वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था. अगले ओवर में चहल ने मेंडिस को पगबाधा आउट किया. इसके बाद हालांकि श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (नाबाद 33) और भानुका राजपक्षा (नाबाद 25) ने पांचवें विकेट के लिये 64 रन की अटूट साझेदारी करके मैच जिताया.

रोहित शर्मा की 72 रन की पारी बेकार

इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 41 गेंद पर 72 रन बनाये जिसकी मदद से भारत ने आठ विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाया. शुरुआती दो विकेट जल्दी गंवाने के बाद रोहित ने कप्तानी पारी खेली और पांच चौके तथा चार छक्के जड़े. सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद में 34 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 97 रन जोड़े. रोहित के आउट होने के बाद हालांकि भारतीय बल्लेबाज 63 रन ही बना पाये. एक समय भारत का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 110 रन था जब रोहित आउट हुए.

शुरुआत से ही श्रीलंका ने दिखाया दम

श्रीलंका की शुरुआत बहुत अच्छी रही जिसने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (छह) और तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली (0) को सस्ते में आउट किया. भारत का स्कोर तीसरे ओवर में दो विकेट पर 13 रन था. दूसरे ओवर में एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ने के बाद राहुल ऑफ स्पिनर महीष तीक्षणा की गेंद पर पगबाधा हो गये. राहुल ने रिव्यू भी लिया लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं रहा. उसके बाद आये स्टार बल्लेबाज कोहली चार गेंदों में खाता भी नहीं खोल सके और बायें हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका ने उन्हें पवेलियन भेज दिया.

पीटीआई भाषा की खबर

Next Article

Exit mobile version