29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: टीमें, वेन्यू, शेड्यूल, खिलाड़ी, यहां देखें सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

करीब तीन साल बाद फिर से एशिया कप की वापसी हुई है. भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को 2022 को चीर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के साथ होगा. भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में हैं. जबकि हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई ग्रुप ए में अंतिम स्थान के लिए क्वालीफायर में मुकाबला करेंगे.

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. तीन साल बाद एशिया कप की वापसी हो रही है. एशिया कप का यह 15वां संस्करण है, और भारत 14 में से 7 बार जीतकर सबसे सफल टीम रही है. भारत के अलावा, श्रीलंका ने भी पांच बार यह ट्रॉफी जीता है और पाकिस्तान ने इसे दो बार जीता है. भारत का पहला मुकाबला 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होगा.

श्रीलंका को करनी थी मेजबानी

इस आयोजन की मेजबानी श्रीलंका को करनी थी, लेकिन अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के साथ इसकी मेजबानी करेगा. इस टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी छह टीमों की घोषणा कर दी गयी है. हाल के प्रदर्शनों को देखते हुए, भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान शीर्ष दावेदार हैं जबकि अफगानिस्तान और श्रीलंका कागज पर कमजोर दिखते हैं.

Also Read: Asia Cup 2022: शाहीन अफरीदी के एशिया कप से बाहर होने पर वकार यूनिस ने टीम इंडिया पर कसा तंज टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है

एशिया कप 2022 में छह टीमें भाग लेंगी. जबकि पांच टीमें स्थायी हैं, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, हांगकांग और कुवैत छठी टीम के रूप में क्वालीफाई करने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. क्वालीफायर टीम के साथ भारत और पाकिस्तान ए ग्रुप में होंगे. वहीं, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी का हिस्सा होंगे.

यहां देखें पूरा शेड्यूल

सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे.

Undefined
Asia cup 2022: टीमें, वेन्यू, शेड्यूल, खिलाड़ी, यहां देखें सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं 2
Also Read: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने भारत को बताया एशिया कप का प्रबल दावेदार, अपनी टीम के लिए कह दी बड़ी बात ग्रुप ए की टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान.

स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

ग्रुप बी की टीमें

अफगानिस्तान : मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर उल अहमद, रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी.

स्टैंडबाय : निजात मसूद, कैस अहमद, शराफुद्दीन अशरफ.

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, परवे हुसैन, एमोन, नुरुल हसन सोहन, तस्कीन अहमद.

श्रीलंका : दसुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, आशेन बंडारा, धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान पथिराना, नुवानीडु फर्नांडो, दुष्मंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल.

क्वालीफायर टीम के खिलाड़ी

टूर्नामेंट से पहले, हांगकांग, कुवैत, सिंगापुर और यूएई ग्रुप ए में अंतिम स्थान के लिए क्वालीफायर में मुकाबला करेंगे.

हांगकांग : निजाकत खान (कप्तान), किनचित शाह, जीशान अली, हारून अरशद, बाबर हयात, आफताब हुसैन, अतीक इकबाल, एजाज खान, एहसान खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), गजनफर मोहम्मद, यासिम मुर्तजा, धनंजय राव, वाजिद शाह, आयुष शुक्ला, अहान त्रिवेदी, मोहम्मद वहीद.

कुवैत : मोहम्मद असलम (कप्तान), नवाफ अहमद, मोहम्मद अमीन, मीत भावसार (विकेटकीपर), अदनान इदरीस, मुहम्मद काशिफ, शिराज खान, सैयद मोनिब, उस्मान पटेल, यासीन पटेल, शाहरुख कुद्दुस, रवीजा संदारुवान, मोहम्मद शफीक, हारून शाहिद, एडसन सिल्वा, बिलाल ताहिर, अली जहीर.

सिंगापुर : अमजद महबूब (कप्तान), रीजा गजनवी, जनक प्रकाश, मनप्रीत सिंह, विनोथ भास्करन, आर्यमन उचिल, सुरेंद्रन चंद्रमोहन, रोहन रंगराजन, अक्षय रूपक पुरी, अमन देसाई, जीवन संथानम, विहान माहेश्वरी, आर्यवीर चौधरी, अरित्रा दत्ता.

यूएई : चुंदंगापॉयल रिजवान (कप्तान), सुल्तान अहमद, साबिर अली, वृति अरविंद, काशिफ दाउद, जवार फरीद, बासिल हमीद, जहूर खान, आर्यन लकड़ा, कार्तिक मयप्पन, रोहन मुस्तफा, फहद नवाज, अहमद रजा, अलीशान शराफू, जुनैद सिद्दीकी, चिराग सूरी, मुहम्मद वसीम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें