Asia Cup 2022: कल से शुरू होगी बादशाहत की जंग, जानें पूरा शेड्यूल, वेन्यू और समय
एशिया कप 2022 के लिए मंच तैयार हो गया है. 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा. टीम इंडिया 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. हांगकांग छठी टीम के रूप में क्वालीफाई कर चुकी है.
एशिया कप 2022 की शुरुआत कल से हो रही है. 27 अगस्त को पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जायेगा. दूसरी ओर, गत चैंपियन भारत 28 अगस्त को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. गौरतलब है कि महाद्वीपीय प्रतियोगिता पहले श्रीलंका में होने वाली थी लेकिन देश में आर्थिक संकट टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया गया.
दो स्टेडियम में होगा आयोजन
खाड़ी देश इस कार्यक्रम की मेजबानी दो स्थानों दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में करेगा. एशिया कप इस साल टी-20 प्रारूप में खेला जायेगा, जिसमें 6 टीमों को शुरुआत में दो समूहों में विभाजित किया गया है. अपने-अपने ग्रुप में टीमें एक-दूसरे से एक बार खेलेंगी. इसके बाद दोनों समूहों की शीर्ष दो टीमें सुपर 4 में आगे बढ़ेंगी, जहां चारों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक-एक बार खेलेंगी.
Also Read: Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले में नए रंग में दिखेगी टीम इंडिया, जडेजा ने शेयर किया नया अवतार
हांगकांग ने किया क्वालीफाई
ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के अलावा हांगकांग है. हांगकांग ने क्वालीफायर मुकाबले में शीर्ष स्थान हासिल कर इस टूर्नामेंट में जगह बनायी है. ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश हैं. इस बाद भारत और पाकिस्तान को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि यही दो टीमें हैं जो फाइनल में भी खेल सकती हैं. हालांकि बांग्लादेश और अफगानिस्तान कभी भी पासा पलटने की कूबत रखते हैं.
एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल
ग्रुप चरण
श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – 27 अगस्त – शाम 7:30 बजे, दुबई.
भारत बनाम पाकिस्तान – 28 अगस्त – शाम 7:30 बजे, दुबई.
बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – 30 अगस्त – शाम 7:30 बजे, शारजाह.
भारत बनाम हांगकांग – 31 अगस्त – शाम 7:30 बजे, दुबई.
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश – एक सितंबर – शाम 7:30 बजे, दुबई.
पाकिस्तान बनाम हांगकांग – दो सितंबर – शाम 7:30 बजे, शारजाह.
Also Read: Asia Cup 2022: जानें क्यों पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ एक होटल में नहीं ठहरे भारतीय खिलाड़ी
सुपर चार के मुकाबले
B1 बनाम B2 – 3 सितंबर – शाम 7:30 बजे, शारजाह.
A1 बनाम A2 – 4 सितंबर – शाम 7:30 बजे, दुबई.
A1 बनाम B1 – 6 सितंबर – शाम 7:30 बजे, दुबई.
A2 बनाम B2 – 7 सितंबर – शाम 7:30 बजे, दुबई.
A1 बनाम B2 – 8 सितंबर – शाम 7:30 बजे, दुबई.
A2 बनाम B1 – 9 सितंबर – शाम 7:30 बजे, दुबई.
फाइनल मुकाबला : सुपर 4 में पहला बनाम सुपर 4 में दूसरा – 11 सितंबर – शाम 7:30 बजे, दुबई.
मैच का समय भारतीय समयानुसार दिया गया है.