Loading election data...

Asia Cup 2022: पाकिस्तान पर जीत किसी उपलब्धि से कम नहीं, हार्दिक पांड्या ने किया खुशी का इजहार

Asia Cup 2022, India vs Pakistan: भारत ने अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. हार्दिक पांड्या इस मैच के हीरो थे. उन्होंने गेंद से तो कमाल दिखाया ही, उनके ही बल्ले से विजयी छक्का भी निकला. उन्होंने 17 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली.

By Agency | August 29, 2022 4:52 PM
an image

दुबई : करियर को खतरे में डालने वाली पीठ की चोट के कारण चार साल पहले इसी प्रतिद्वंदी के खिलाफ इसी मैदान को छोड़ने वाले हार्दिक पंड्या के लिए एशिया कप के शुरुआती मैच में पाकिस्तान पर पांच विकेट की जीत किसी उपलब्धि से कम नहीं है. हार्दिक ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए और बाद में 17 गेंदों पर नाबाद 33 रन की उपयोगी पारी खेली जिसमें स्पिनर मोहम्मद नवाज पर लगाया गया विजयी छक्का भी शामिल है.

2018 में पाकिस्तान के खिलाफ ही चोटिल हुए थे हार्दिक पांड्या

चार साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गये थे जिसके कारण उन्हें लगभग तीन साल तक खेल से बाहर रहना पड़ा. हार्दिक ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो में कहा, ‘इस जीत से मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण थी. एक टीम के रूप में हमें चुनौती दी गयी थी. रवींद्र जडेजा ने जिस तरह से अच्छी बल्लेबाजी की उससे भी मैं खुश हूं.

Also Read: UAE में जब पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा सिक्स, हार्दिक को चूमने लगा अफगानी युवक, देखें VIDEO
स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर गये थे पांड्या

उन्होंने कहा, ‘मुझे वे सभी बातें याद आ रही थी जब मुझे स्ट्रेचर पर ड्रेसिंग रूम ले जाया गया था. ऐसी परिस्थितियों से गुजरने और आज मौका मिलने पर आपको यह उपलब्धि जैसी लगती है.’ हार्दिक ने अपनी सफल वापसी का श्रेय भारतीय टीम के पूर्व फिजियो और वर्तमान में बीसीसीआई खेल विज्ञान के प्रमुख नितिन पटेल और मौजूदा अनुकूलन कोच सोहम देसाई को दिया. उन्होंने कहा, ‘यह सफर बहुत अच्छा रहा और हमें कड़ी मेहनत का फायदा मिल रहा है लेकिन इस दौरान जिन्होंने भी मुझे फिट करने में भूमिका निभाई उनको कभी श्रेय नहीं मिला. मैंने जिस तरह से वापसी की उसका श्रेय मैं नितिन पटेल और सोहम देसाई को दूंगा.’

जीत को लेकर आश्वस्त थे पांड्या

हार्दिक पाकिस्तान के खिलाफ मैच में एक बार में केवल एक ओवर के लिए ही रणनीति तैयार कर रहे थे और अगर भारत को जीत के लिए अंतिम ओवर में सात के बजाय 15 रन की जरूरत भी होती तो वह इसके लिए खुद को तैयार रखते. पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘इस तरह के लक्ष्य का पीछा करने में आपको प्रत्येक ओवर के लिए रणनीति तैयार करनी होती है. मुझे शुरू से पता था कि उनकी टीम में (जिनके ओवर बचे हैं उनमें) एक युवा गेंदबाज (नसीम या शाहनवाज दहानी) और बाएं हाथ का एक स्पिनर (मोहम्मद नवाज) है.’

Also Read: IND vs PAK: धोनी स्टाइल में हार्दिक पांड्या ने फिनिस किया मैच, देखें आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में 15 रन भी बनाने को तैयार थे हार्दिक

उन्होंने कहा, ‘हमें अंतिम ओवर में जीत के लिए केवल सात रन की दरकार थी लेकिन अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते तो मैं उसके लिए खुद को तैयार रखता. मैं जानता था कि 20वें ओवर में मेरी तुलना में गेंदबाज पर अधिक दबाव था. मैंने चीजों को सरल बनाये रखा.’ उन्होंने बीसीसीआई टीवी पर पोस्ट किये गये वीडियो में जडेजा से बात करते हुए कहा, ‘सात रन मुझे बहुत ज्यादा नहीं लग रहे थे और मैं बाएं हाथ के स्पिनर (मोहम्मद नवाज) और पांच खिलाड़ियों के सर्किल से बाहर होने को लेकर भी परेशान नहीं था. परिस्थिति कैसी भी रहती मुझे लंबा शॉट खेलना था. पूरी पारी में मैंने केवल उसी समय अपनी भावनाएं व्यक्त की जब आप (जडेजा) आउट हो गये थे.’

Exit mobile version