एशिया कप 2022 के लिए सभी छह टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गयी हैं. टीमें लगातार अभ्यास कर रही हैं. भारतीय टीम भी 23 अगस्त को यूएई पहुंच गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट पर अभ्यास किया. दोनों को लंबे-लंबे छक्के लगाते देखा गया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
विराट कोहली करीब तीन महीने बाद वापसी कर रहे हैं. पिछले दो साल से ज्यादा समय से उनके बल्ले एक भी शतक नहीं निकला है. इसको लेकर लगातार उनकी आलोचना हो रही है. हालांकि ऐसा नहीं है कि विराट कोहली ने इस दौरान अर्धशतक नहीं बनाया है, लेकिन ज्यादातर मौके पर वे काफी मत स्कोर पर आउट हुए हैं. रोहित शर्मा की बात करें तो वे आज कल आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं.
Also Read: Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक दूसरे से मिले विराट कोहली और बाबर आजम, देखें VIDEO
पूरी टीम इंडिया की ही बात करें तो टीम आक्रामक रवैया अपनाये हुए है. जैसा ही इस बार एशिया कप का फॉर्मेट टी-20 है तो भारत अपने आक्रामक रवैये को बरकरार रखने का प्रयास करेगा. भारतीय टीम की बात करें तो लोकेश राहुल भी चोट के बाद वापसी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने वनडे में जिम्बाब्वे पर तीन मैचों के वनडे सीरीज में क्लीनस्वीप किया है.
🔊 Sound 🔛#TeamIndia captain @ImRo45 & @imVkohli get into the groove ahead of the first clash against Pakistan.#AsiaCup2022 | #AsiaCup pic.twitter.com/GNd8imnmM3
— BCCI (@BCCI) August 25, 2022
मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव एक मजबूत बल्लेबाज हैं, जिनपर सभी की निगाहें होंगी. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी कर रहे हैं, यह टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत हैं. गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार संभालेंगे. रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई अपनी फिरकी का जादू चलायेंगे.
Also Read: विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं, वसीम अकरम ने टीम इंडिया के इस बैटर को बताया पाकिस्तान के लिए खतरा
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूड्डा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.
स्टैंडबाई: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, दीपक चाहर.