Asia Cup 2022: विराट कोहली ने शेयर की पत्नी अनुष्का शर्मा की शानदार फोटो, लिखा – माय वर्ल्ड, माय लव
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस तस्वीर को खूब पसंद किया जा रहा है. विराट इस समय एशिया कप 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वहीं, अनुष्का महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.
भारत के बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की एक तस्वीर साझा की और उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, माय वर्ल्ड, माय लव. वर्ल्ड और लव के लिए उन्होंने इमोजी का इस्तेमाल किया. विराट द्वारा शेयर की गयी तस्वीर में अनुष्का को काले रंग की शर्ट में कैमरे के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. कोहली वर्तमान में एशिया कप में खेल रहे हैं, जबकि अनुष्का भारत की महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित नेटफ्लिक्स फिल्म “चकदा एक्सप्रेस” की तैयारी कर रही हैं.
काफी समय बाद कोहली ने जड़ा अर्धशतक
विराट कोहली बुधवार को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये थे. उन्होंने दुबई में चल रहे एशिया कप 2022 के दौरान दुबई में अपनी टीम के ग्रुप ए टाई के दौरान यह उपलब्धि हासिल की. कोहली ने 44 गेंदों पर 59* रन बनाये, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे. अब तक 101 टी-20 इंटरनेशनल में विराट ने 50.77 की औसत से 3,402 रन बनाये हैं.
Also Read: Asia Cup 2022: विराट कोहली ने पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान को छोड़ा पीछे, बनाया यह रिकॉर्ड
रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से
उनके नाम अब तक इस प्रारूप में 31 अर्धशतक हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 94* है. उनका स्ट्राइक रेट 137.12 का है. हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रन बनाये थे. टीम इंडिया ने हांगकांग को हराकर सुपर फोर चरण में अपनी जगह पक्की कर ली थी. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को सुपर चार के मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से होगा.
My 🌍♥️ pic.twitter.com/LCVVHTsfFh
— Virat Kohli (@imVkohli) September 2, 2022
पाकिस्तान ने हांगकांग को हराया
शुक्रवार को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराकर सीरीज से बाहर कर दिया. ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका सुपर फोर में पहुंचे हैं. सभी टीम एक दूसरे से एक-एक मुकाबला खेलेंगे. सुपर फोर चरण में टॉप दो पर पर रहने वाली दो टीमें 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेलेंगी.
Also Read: Asia Cup 2022: सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक के बाद विराट कोहली ने ऐसे किया अभिवादन