Asia Cup 2022: हांगकांग के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने जिम में बहाया पसीना, देखें PICS

भारत का अगला मुकाबला हांगकांग से होगा. यह मुकाबला बुधवार 31 अगस्त को खेला जायेगा. मैच से पहले विराट कोहली जिम में पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 35 रनों की पारी खेली थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 6:02 PM

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद आउट हो गये हों, लेकिन वह शोपीस इवेंट में अगले संघर्ष के लिए कमर कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. एक महीने के ब्रेक के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले कोहली ने 34 गेंदों में 35 रन की बहुमूल्य पारी खेली जिससे भारत ने रविवार को पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया.

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज को गिफ्ट की टी-शर्ट

भारत के पूर्व कप्तान ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने कसरत सत्र की तस्वीरें साझा कीं. इससे लगता है कि वह हांगकांग मैच के लिए तैयार हैं. एक और दिल जीत लेने वाली घटना में, विराट कोहली ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ को अपनी हस्ताक्षर की हुई जर्सी तोहफे में दी. मैच के बाद रउफ को विराट से बात करते देखा गया और उनके 18 नंबर की जर्सी पर ऑटोग्राफ लेते देखा गया.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान को रौंदने के बाद विराट कोहली ने हारिस राउफ को भेंट की अपनी जर्सी, देखें वीडियो
बीसीसीआई ने शेयर किया था वीडियो

बीसीसीआई ने भारत के एक स्टार बल्लेबाज कोहली का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें पाकिस्तान के एक तेज गेंदबाज को भारत की जर्सी उपहार में दी जा रही थी. इस बीच, भारत अब बुधवार को हांगकांग से भिड़ेगा. जबकि पाकिस्तान का सामना शुक्रवार को हांगकांग से होगा. टूर्नामेंट के तीसरे मैच में मंगलवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा. मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेल जा रहे हैं.


लंबे समय से विराट ने नहीं लगाया शतक

पिछले दो साल से अधिक समय से विराट कोहली ने किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ा है. वे लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं, इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली बल्ले से थोड़ा सहज दिखे. टीम प्रबंधन का मानना है कि सबसे छोट प्रारूप में विराट के बल्ले से भले ही शतक न निकले, लेकिन उनका आत्मविश्वास वापस आना काफी जरूरी है.

Also Read: IND vs PAK: विराट कोहली ने 100वें टी20 में रचा इतिहास, हासिल किये ये बड़े रिकॉर्ड्स

Next Article

Exit mobile version