Asia Cup 2023 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, पाकिस्तान जाएंगे रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला
एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से होने जा रहा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा फैसला किया है. बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान का दौरा करने जा रहे हैं.
Asia Cup 2023 Invitation From Pakistan to BCCI: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 की शुरुआत में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसमें 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल समेत बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे. इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के बुलावे पर मैच देखने लाहौर जाएंगे और वे चार से सात सितंबर तक लाहौर में एशिया कप के कुछ मैच देखेंगे. बता दें कि पाकिस्तान 30 अगस्त को मुल्तान में एशिया कप के शुरुआती मैच में नेपाल से भिड़ेगा.
भारत-पाकिस्तान मैच देखने जाएंगे जय शाह
बताया जा रहा है कि पीसीबी ने बीसीसीआई के सभी प्रमुख पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया था. जिसे अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने स्वीकार कर लिया है और भारतीय बोर्ड ने इन दोनों दिग्गजों को तीन दिन के पाकिस्तान दौरे के लिए मंजूरी दे दी है. पीटीआई भाषा के मुताबिक, इस खबर की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘बिन्नी, शुक्ला और सचिव जय शाह दो सितंबर को पल्लेकेले (कैंडी) में भारत बनाम पाकिस्तान के प्रमुख मुकाबले के लिए श्रीलंका में होंगे. तीनों अगले दिन भारत वापस आएंगे जिसके बाद बीसीसीआई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वाघा सीमा से लाहौर की यात्रा करेंगे.’
बिन्नी और शुक्ला दोनों को अपनी-अपनी पत्नी के साथ चार सितंबर को लाहौर में पीसीबी के गवर्नर हाउस द्वारा आयोजित होने वाले आधिकारिक रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है. यह समझा जाता है यह दोनों अधिकारी पांच सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच और इसके अगले दिन पाकिस्तान के सुपर चार चरण के शुरुआती मुकाबले को देखेंगे. बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शुक्ला 2004 में पाकिस्तान दौरे पर गयी दल में शामिल थे. सौरव गांगुली के नेतृत्व में इस दौरे पर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज जीती थी.
एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)
2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)
3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)
4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)
5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)
सुपर 4
6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)
9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)
12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)
Also Read: Asia Cup 2023 होगा रद्द! श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी पाए गए Covid-19 पॉजिटिव
एशिया कप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा