Asia Cup 2023: भारत अपने सभी मुकाबले UAE में खेल सकता है, PCB पेश कर सकता है प्रस्ताव

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के मेजबान पर अब तक फैसला नहीं हो पाया है. हालांकि पाकिस्तान इस बात के लिए तैयार हो सकता है भारत के सभी मैच यूएई में आयोजित हों. एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने पीसीबी जल्द ही यह प्रस्ताव रख सकता है. भारत अगर फाइनल में पहुंचा तो फाइनल भी यूएई में ही होगा.

By Agency | February 17, 2023 1:12 PM

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियन क्रिकेट आउंसिल को एक प्रस्ताव पेश कर सकता है. पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करना चाहता है और वह प्रस्ताव दे सकता है कि अगर बीसीसीआई चाहे तो भारत अपना हर मुकाबला यूएई में खेल सकता है. ऐसे में अगर भारत फाइनल में पहुंचा तो फाइनल का आयोजन भी यूएई में किया जा सकता है. पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से पीटीआई ने ऐसी खबर दी है.

जय शाह ने कही थी यह बात

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पिछले साल ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा और जरूरत पड़ी तो इस आयोजन को किसी दूसरे तटस्थ देश में शिफ्ट किया जा सकता है. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कम का बहिष्कार करने की धमकी दी थी. एशियाई क्रिकेट परिषद की बहरीन में चार फरवरी को आपात बैठक हुई. इससे पहले एसीसी ने अपना कार्यक्रम जारी किया था जिसमें पाकिस्तान को टूर्नामेंट का मेजबान नहीं बताया गया था.

Also Read: BCCI के आगे कुछ भी नहीं कर सकता ICC, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज की एशिया कप मेजबानी पर कड़ी टिप्पणी
पीसीबी ने दी थी धमकी

मीडिया से बातचीत में पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने कहा कि अगले महीने आईसीसी की बैठक से इतर इस मसले पर आगे बातचीत होगी क्योंकि यह मसला अभी सुलझा नहीं है. उन्होंने कहा कि एसीसी की बैठक में क्या हुआ, इस पर मैं क्या कहूं. कोई हल नहीं निकला. विश्वस्त सूत्रों ने हालांकि कहा है कि ऐसी संभावना है कि पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान बना रहेगा लेकिन कुछ मैच यूएई में होंगे और भारत अपने सारे मैच वहीं खेलेगा. भारत के फाइनल में पहुंचने पर फाइनल भी वहीं होगा.

सितंबर में होगा एशिया कप का आयोजन

एशिया कप इस साल सितंबर में पाकिस्तान में होना है लेकिन बीसीसीआई सचिव और एसीसी प्रमुख जय शाह ने पिछले साल अक्तूबर में कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जायेगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एसीसी, पीसीबी के प्रस्ताव को मानता है या पूरा टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट करता है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इसी साल भारत में आयोजित होना है. इसके लिए पाकिस्तानी टीम को भारत का दौरा करना होगा.

Next Article

Exit mobile version