Asia Cup 2023: 30 अगस्त से श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में शुरू होनेवाले एशिया कप क्रिकेट में इस बार कई नये रिकॉर्ड बनेंगे, तो कई टूटेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ दो सितंबर को मैदान में उतरते ही भारतीय टीम जहां एशिया कप (वनडे फॉर्मेट) में 50 मैच खेलनेवाली दूसरी टीम बनेगी. भारत ने अब तक 49 मैच खेले हैं. सबसे ज्यादा 50 मैच खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम 45 और बांग्लादेश क्रिकेट टीम 43 मैच खेल कर क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा पहला मैच
नेपाल इस वर्ष पदार्पण कर रहा है पाकिस्तान के खिलाफ नेपाल का पहला मुकाबला 30 अगस्त को है, वह इसके साथ ही एशिया कप में हिस्सा लेनेवाली आठवीं टीम बनेगी. भारत,पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान, यूएइ और हांगकांग की टीमों ने भी एशिया कप में चुनौती दे चुकी है. हालांकि खिताब सिर्फ भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों ने ही जीते हैं. बांग्लादेश की टीम के पास फाइनल में खेलने का अनुभव है.
रोहित बनेंगे 10 हजारी
रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट के 244 मैचों में 9837 रन दर्ज हैं. एशिया कप में उनके पास वनडे क्रिकेट में अपना 10 हजार रन पूरा करने के मौका है. 163 रन बनाते ही रोहित 10 हजार वनडे रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज होंगे. उनसे पहले एम धोनी, राहुल द्रविड़, सौरभ गांगुली, विराट कोहली और सचिन तेंडुलकर इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं.
रोहित की नजरें धोनी के रिकॉर्ड पर भी
रोहित की नजरें कप्तान के तौर पर एशिया कप में सबसे अधिक रन बनानेवाले धोनी (621 रन) के रिकॉर्ड पर भी है. रोहित ने बतौर कप्तान 450 रन बनाये हैं.
13 हजार रन से विराट भी 102 रन दूर
विराट कोहली के पास भी एशिया कप में 13 हजारी बनने का मौका है. कोहली ने 275 वनडे मैचों में 12,898 रन बनाये हैं .वह यह कारनामा करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज होंगे. उनके पहले सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और सचिन तेंडुलकर इस उपलब्धि को हासिल कर चुके हैं.
जडेजा के पास इरफान को पीछे छोड़ने का मौका
एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड ऑलराउंडर इरफान पठान के नाम है. उन्होंने 12 मैच में 22 विकेट लिये हैं. रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 मैच में 19 विकेट लिये हैं. जडेजा चार विकेट लेते ही टूर्नामेंट में भारत से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे.
वनडे फॉर्मेट : सिर्फ श्रीलंका ने खेले हैं 50 मैच
टीम मैच जीते हारे टाइ रद्द उच्च स्कोर न्यूनतम स्कोर
श्रीलंका 50 34 16 0 0 357 96
भारत 49 31 16 1 1 374 169
पाकिस्तान 45 26 18 0 1 385 122
बांग्लादेश 43 7 36 0 0 326 87
अफगानिस्तान 9 3 5 1 0 257 124
हांगकांग 6 0 6 0 0 259 105
यूएइ 4 0 4 0 0 204 123
Also Read: Asia Cup से पहले पाकिस्तान के सिर सजा नंबर-1 वनडे टीम का ताज, जानिए किस नंबर पर भारत