15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 : कोलंबो नहीं अब हंबनटोटा में हो सकते हैं एशिया कप के मैच

मैच का वैन्यू चेंज करने की वजह कोलंबो और कैंडी में भारी बारिश का होना बताया जा रहा है. गौरतलब है कि एशिया कप पर बारिश का साया नजर आ रहा है. कैंडी के पालेकल स्टेडियम में खेले गए भारत के दोनों मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं.

एशिया कप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. श्रीलंका क्रिकेट के सूत्रों ने बताया कि एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के सुपर चार के मैच और फाइनल मैच कोलंबो के बजाय दक्षिण में स्थित हंबनटोटा में आयोजित किये जा सकते हैं.

एशियाई क्रिकेट परिषद जल्दी ही करेगा घोषणा

सूत्रों ने यह जानकारी दी है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) जल्द ही इस बारे में घोषणा कर सकती है. मैच का वैन्यू चेंज करने की वजह कोलंबो और कैंडी में भारी बारिश का होना बताया जा रहा है. गौरतलब है कि एशिया कप पर बारिश का साया नजर आ रहा है. कैंडी के पालेकल स्टेडियम में खेले गए भारत के दोनों मैच बारिश से प्रभावित हुए हैं.

हंबनटोटा में सूखा पड़ता है

भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को बहुप्रतीक्षित मुकाबले में केवल एक पारी का खेल हो पाया था जबकि नेपाल के खिलाफ भारत का मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था. सूत्रों ने कहा कि प्रसारण ऑपरेटरों और स्थानीय संचार सेवा प्रदाताओं को अपनी सुविधाओं को हंबनटोटा में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है. हंबनटोटा शुष्क क्षेत्र है जहां हाल के सप्ताहों में सूखा पड़ा था.

फाइनल मैच अब कोलंबो में नहीं खेला जाएगा

इसका मतलब है कि कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाले सुपर चार के पांच मैच और फाइनल हंबनटोटा में आयोजित किए जा सकते हैं. हंबनटोटा का राजपक्षे स्टेडियम एशिया कप के शुरुआती कार्यक्रम का हिस्सा नहीं था. यहां आखिरी वनडे अगस्त में खेला गया था जब अफगानिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में पाकिस्तान की मेजबानी की थी.

भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रखा जाएगा रिजर्व डे

भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के कारण इन दोनों देशों के बीच अगले मैच के लिए ‘रिजर्व दिन’ रखने का भी प्रस्ताव है. एशिया कप का मुख्य आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबला होता है, लेकिन ये मुकाबला अधूरा रह जाने से लोगों में निराशा घर कर जाती है.

Also Read: ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत…’, मोदी सरकार ने बदला INDIA का नाम, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने किया ये दावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें