21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 होगा रद्द! पाकिस्तानी दिग्गज के दावे से क्रिकेट जगत में मचा तहलका

Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप को लेकर जुबानी जंग लगातार जारी है. भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाना चाहता तो पाकिस्तान भी इसकी मेजबानी गंवाना नहीं चाहता है. इस बीच पाकिस्तान एक दिग्गज खिलाड़ी ने एशिया कप के रद्द होने का बड़ा दावा किया है.

Asia Cup 2023, Pakistan: एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद जारी है. भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद यह लगभग तय माना जा रहा है कि एशिया कप का आयोजन अब पाकिस्तान में नहीं होगा. वहीं, पाकिस्तान भी इस टूर्नामेंट की मेजबानी गंवाना नहीं चाहता. ऐसे में एशिया कप के आयोजन को लेकर संशय बना हुआ है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने एशिया कप 2023 को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच चल रही तनातनी के कारण एशिया कप 2023 के रद्द हो सकता है.

एशिया कप होगा रद्द: कनेरिया

दरअसल, दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘भले ही टूर्नामेंट की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन पूरा शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है. यही वजह है कि इस बार का एशिया कप रद्द किया जा सकता है. रमीज राजा जब पीसीबी चेयरमैन थे, तब उन्‍होंने स्‍पष्‍ट तौर पर कह दिया गया था कि अगर भारत एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजता है तो फिर पाकिस्तान भी वनडे वर्ल्‍ड कप खेलने भारत नहीं जाएगा.’ वहीं, अब पीसीबी के मौजूदा चेयरमैन नजम सेठी ने भी यही बात दोहराई है. इसी वजह से इस बात की संभावना है कि एशिया कप का आयोजन नहीं होगा.

नहीं सुलझ रहा मसला

बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्‍तान को मिली थी. पिछले साल बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि टीम इंडिया किसी भी सूरत में पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करेगी. इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आईं. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी किसी भी हाल में एशिया कप की मेजबानी गंवाना नही चाहते हैं, इसलिए उन्‍होंने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग में इस मसले को कई बार उठाया. बीसीसीआई सचिव जय शाह एसीसी के चेयरमैन भी हैं.

Also Read: Asia Cup 2023: भारत ने दिखाई पाकिस्तान को औकात, छिन गई एशिया कप की मेजबानी!
न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे भारत के मैच

वहीं, हाल में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि भारत एशिया कप में अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. ये भी कहा गया कि एशिया कप का मेजबान पाकिस्‍तान ही रहेगा, लेकिन टूर्नामेंट 2 देशों में खेला जाएगा. भारत को छोड़कर अन्य सभी टीमों के मैच पाकिस्तान में होंगे. इसी बीच भारत में अक्‍टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप को लेकर पाकिस्‍तान की तरफ से कहा गया कि वह अपने मैचों के लिए भारत ना जाकर इन्‍हें न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा. हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें