Pak vs Ban, Asia Cup 2023: सुपर फोर के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, चमके राउफ और इमाम

बांग्लादेश के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इमाम (84 गेंद में 78 रन, पांच चौके, चार छक्के) और रिजवान (79 गेंद में नाबाद 63, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की बदौलत 63 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की.

By ArbindKumar Mishra | September 6, 2023 10:36 PM
an image

हारिस राउफ और नसीम शाह की तूफानी गेंदबाजी के बाद इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतक से पाकिस्तान ने एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के पहले मुकाबले में बुधवार को बांग्लादेश पर सात विकेट की आसान जीत दर्ज की.

पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में ही जीत लिया मैच

बांग्लादेश के 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने इमाम (84 गेंद में 78 रन, पांच चौके, चार छक्के) और रिजवान (79 गेंद में नाबाद 63, सात चौके, एक छक्का) के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की बदौलत 63 गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 194 रन बनाकर जीत दर्ज की.

सुपर फोर में पाकिस्तान की धमाकेदार शुरुआत, प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर

सुपर फोर में पाकिस्तान की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान 2 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गया है. पाकिस्तान के नेट रन रेट +1.051 हो गये हैं. जबकि पाकिस्तान से हारकर बांग्लादेश की टीम टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गयी है. पाकिस्तान को अगला मुकाबला 10 सितंबर को भारत के खिलाफ और 14 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. जबकि बांग्लादेश को 9 सितंबर को श्रीलंका और 15 सितंबर को भारत के खिलाफ खेलना है.

Also Read: Asia Cup 2023 Super 4: एशिया कप सुपर-4 राउंड के मैच कब और कहां देखें लाइव, देखें पूरा शेड्यूल

बेकार गयी मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन की पारी

बांग्लादेश इससे पहले मुशफिकुर रहीम (87 गेंद में 64 रन, पांच चौके) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 गेंद में 53 रन, सात चौके) के अर्धशतक और दोनों के बीच 100 रन की साझेदारी के बावजूद राउफ (19 रन पर चार विकेट) और नसीम (34 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 38.4 ओवर में 193 रन पर ही सिमट गया. मुशफिकुर और शाकिब के अलावा बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम ने अपने शुरुआती चार विकेट पहले पावर प्ले में ही 47 रन तक गंवा दिए थे जबकि 30 से 39 ओवर के बीच में टीम ने 47 रन जोड़कर छह विकेट गंवाए.

पाकिस्तान को पहला झटका 35 के स्कोर पर लगा

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को फखर जमां (20) और इमाम ने पहले विकेट के लिए 9.1 ओवर में 35 रन जोड़कर सतर्क शुरुआत दिलाई. फखर ने तास्किन अहमद के पहले ही ओवर में दो चौकों के साथ शुरुआत की. पांचवें ओवर में जब टीम का स्कोर बिना विकेट खोए 15 रन था तब एक फ्लडलाइड के बंद होने के कारण लगभग 20 मिनट तक खेल रुका रहा. इमाम ने भी सातवें ओवर में तास्किन पर तीन चौकों के साथ तेवर दिखाए. तास्किन के अलावा अन्य गेंदबाजों ने शुरुआती पावरप्ले में किफायती गेंदबाजी की. टीम को इसका फायदा फखर के विकेट के रूप में मिला जिन्हें शरीफुल इस्लाम ने पगबाधा किया.

कप्तान बाबर आजम केवल 17 रन बनाकर आउट

कप्तान बाबर आजम ने 12वें ओवर में शरीफुल पर चौके और दो रन के साथ टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया. इमाम ने हसन महमूद की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का जड़ा लेकिन अगले ओवर में बाबर तास्किन की गेंद को विकेटों पर खेल गए. उन्होंने 17 रन बनाए. मोहम्मद रिजवान ने आते ही तीखे तेवर दिखाए. उन्होंने हसन महमूद के ओवर में छक्के से खाता खोला और फिर चौका भी जड़ा. रिजवान ने मेहदी हसन मिराज पर चौके के साथ 23वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. इमाम ने मेहदी हसन मिराज पर छक्के के साथ 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस ऑफ स्पिनर के ओवर में छक्का और चौका भी मारा लेकिन इसी ओवर में बोल्ड हो गए. रिजवान ने भी मेहदी हसन मिराज की गेंद पर एक रन के साथ 71 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने आगा सलमान (नाबाद 12) के साथ मिलकर 40वें ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

Exit mobile version