22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 का शेड्यूल हुआ जारी, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सिंतबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा.

Asia Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान के मेजबानी में होने वाले एशिया कप 2023 का शेड्यूल आखिरकार बुधवार 19 जुलाई को जारी कर दिया गया. टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 30 अगस्त से होगी जबकि फाइनल मैच 17 सितंबर को श्रीलंका में होगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सिंतबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक किया जाएगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है.

जय शाह ने जारी किया शेड्यूल

एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एशिया कप के शेड्यूल जारी किया है. जय शाह ने शेड्यूल जारी करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘मुझे बहुप्रतीक्षित पुरुष वनडे #AsiaCup2023 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है! आइए क्रिकेट की उत्कृष्टता के जश्न में शामिल हों और हम सभी को जोड़ने वाले बंधनों को संजोएं.’


श्रीलंका में होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सिंतबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. दरअसल, लंबे समय से पाकिस्तान और भारत के बीच एशिया कप को लेकर विवाद चल रहा था. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है ऐसे में पाकिस्तान अपने घर के अलावा इस टूर्नामेंट के मैच कहीं और नहीं कराना चाहता था. हालांकि भारत ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाकर एशिया कप में भाग नहीं लेगी.

कब से कब तक होगा एशिया कप का आयोजन

एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक किया जाएगा. हालांकि, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. जिसके 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे.

एशिया कप में कितनी टीमें लेंगी भाग

एशिया कप 2023 में भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नेपाल भाग लेंगे. टूर्नामेंट के लिए ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीम शामिल है.

एशिया कप 2023 शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

एशिया कप में कुल कितने मुकाबले खेले जाएंगे

एशिया कप 2023 में कुल 13 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें सभी टीमें अपनी-अपनी ग्रुप की अन्य टीमों के खिलाफ मुकाबला करेंगी. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. वहीं टॉप दो टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा.

कहां देख सकेंगे एशिया कप के मुकाबले

एशिया कप 2023 के मुकाबले फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर की जाएगी.

पिछली बार श्रीलंका बनी थी चैंपियन

आपको बता दें कि एशिया कप का पिछला संस्करण श्रीलंका के नाम रहा था. श्रीलंका ने पिछले संस्करण में फाइनल में मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी. वहीं भारत की प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया पिछले साल एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. ऐसे में इस साल भारतीय टीम एशिया कप में मजबूत कमबैक कर खिताब अपने नाम करने उतरेगी.

गौरतलब है कि एशिया कप से पहले फिलहाल भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई हुई है. यहां टीम इंडिया को कैरेबियाई टीम के खिलाफ तीनों फॉर्मेट में टक्कर होनी है. वहीं पाकिस्तान टीम को एशिया कप से पहले श्रीलंका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को देखते हुए भी एशिया कप काफी महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस बार एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में किया गया है.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बेतुका बयान, ‘ भारत हमारे खिलाफ सीरीज नहीं खेलता क्योंकि…’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें