एशिया कप 2023 के आयोजन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि अब इस टूर्नामेंट के शेड्यूल को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. इसके शेड्यूल के ऐलान के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के साथ बातचीत कर रही है. इस हफ्ते के अंत तक एशिया कप के शेड्यूल (Asia Cup Schedule) का ऐलान कर दिया जा सकता है.
शेड्यूल के ऐलान में क्यों हो रही देरी
एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान इस हफ्ते के अंत तक किया जा सकता है. इस शेड्यूल में वेन्यू बाधा रही है. पाकिस्तान के लाहौर और श्रीलंका के दंबुला में इस बार एशिया कप के मैच खेले जाएंगे. वहीं कोलंबो को भी दूसरी पसंद के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार यह तकरीबन तय है कि इस सप्ताह के अंत तक मैदान का चयन कर एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत औऱ पाकिस्तान का मुकाबला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. एशिया कप 2023 के पहले 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान के लाहौर में चारों मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस टूर्नामेंट का पहला मैच 31 अगस्त को खेला जाएगा वहीं फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को होगा. वहीं टीम इंडिया के पहले मैच की बात करें तो भारतीय टीम अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 6 सितंबर को खेल सकती है. वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों के लिहाज से भी एशिया कप महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं. ऐसे में सभी टीमें इस टूर्नामेंट अपना परचम लहराने उतरेगी.
Also Read: SAFF Championship 2023: खिताब से एक कदम दूर भारत, फाइनल में आज होगी कुवैत से टक्कर