Loading election data...

Asia Cup 2023 Schedule: पाकिस्तान को केवल 4 मैच मिलने पर आया PCB चीफ नजम सेठी का बयान, जानें…

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर सभी अटकलों पर विराट लगा दिया है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से शुरू होगा. टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर खेला जायेगा, जिसमें 4 मैचों की मेजबाजी पाकिस्तान करेगा और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में होंगे.

By AmleshNandan Sinha | June 15, 2023 8:46 PM

एशिया कप को लेकर महीनों से चल रही अटकलों को खत्म करते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने गुरुवार को 2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. इस टूर्नामेंट का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक इस हाईब्रिड मॉडल पर किया जायेगा, जिसमें 13 में से केवल 4 मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे. जबकि नौ मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा. बीसीसीआई के पाकिस्तान के दौरे से इनकार के बाद हाईब्रिड मॉडल को अपनाया गया.

नजम सेठी ने कही यह बात

50 ओवर के इस टूर्नामेंट के लिए हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव पाकिस्तान ने ही दिया था. एसीसी की ओर से कार्यक्रम की घोषणा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी का बयान आया है. सेठी ने कहा कि मुझे खुशी है कि एसीसी ने एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है. इसका मतलब है कि पीसीबी इवेंट होस्ट के रूप में रहेगा और श्रीलंका के साथ तटस्थ स्थान के रूप में मैचों का मंचन करेगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम के कारण आवश्यक था.

Also Read: Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान में होंगे केवल 4 मुकाबले, जानें किस देश में होंगे बाकी मैच
बीसीसीआई की मजबूरी समझते हैं

नजम सेठी ने आगे कहा कि हमारे उत्साही प्रशंसक 15 साल में पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान में एक्शन करते हुए देखना पसंद करते, लेकिन हम बीसीसीआई की स्थिति को समझते हैं. पीसीबी की तरह ही बीसीसीआई को भी सीमा पार करने से पहले सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होती है. बता दें कि एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें खेलेंगी.

एक ग्रुप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल

टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों ग्रुप की टॉप की दो टीमें सुपर चार में प्रवेश करेंगी. सुपर चार की दो टीमें फाइनल मुकाबला खेलेंगी. भारत, पाकिस्तान और नेपाल को एक समूह में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे समूह में हैं. लाहौर शहर पाकिस्तान में मैचों की मेजबानी करेगा जबकि श्रीलंका में खेले जाने वाले मैच कैंडी और पल्लेकेले में होंगे.

Next Article

Exit mobile version