24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, पाकिस्तान में होंगे केवल 4 मुकाबले, जानें किस देश में होंगे बाकी मैच

एशियन क्रिकेट काउंसिल ने बहुप्रतिक्षित एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जायेगा. टूर्नामेंट में कुल 13 मुकाबले खेले जायेंगे, जिनमें चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे और बाकी के मुकाबले श्रीलंका में खेले जायेंगे.

काफी विवाद के बाद आखिरकार एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 के तिथियों का ऐलान कर दिया है. यह टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होगा. इस टूर्नामेंट में एशियाई दिग्गज भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में कुल 13 वनडे मुकाबले खेले जायेंगे. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान की ओर से प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल पर की जायेगी.

पाकिस्तान करना चाहता था पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी

बता दें कि इस बार एशिया कप की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था. लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया. इसके बाद से बिलिबलाये पाकिस्तान ने कई चरणों में एसीसी और आईसीसी को धमकियां दी. पाकिस्तान ने भारत में इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का बहिष्कार करने का भी ऐलान किया था. पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए एक हाईब्रिड मॉडल भी पेश किया था.

Also Read: पहली बार जूनियर एशिया कप का खिताब जीतने वाली महिला टीम ने बेंगलुरु में ऐसे मनाया जश्न, देखें तस्वीरें
हाईब्रिड मॉडल पर होगा टूर्नामेंट

एसीसी ने लगभग उसी हाईब्रिड मॉडल को अपनाया है, जिसमें भारत को अपने मुकाबले खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करना पड़ेगा. एसीसी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया जायेगा, जिसमें चार मैच पाकिस्तान में होंगे और बाकी के नौ मैच श्रीलंका में खेले जायेंगे. 2023 संस्करण में दो समूह होंगे, जिसमें प्रत्येक समूह की दो टीमें सुपर चार चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी.

बाद में जारी होगा पूरा शेड्यूल

विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि सुपर चार चरण की शीर्ष दो टीमें फाइनल में आमने सामने होंगी. फाइनल में अगर भारत क्वालीफाइ करता है तो यह मुकाबला पाकिस्तान के बदले श्रीलंका में खेला जायेगा. एसीसी ने कहा कि हम क्रिकेट के इस उत्सव को बेहतरीन तरीके से देखने के लिए दुनिया भर के प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. एसीसी ने अभी केवल तिथियों की घोषणा की है, पूरा शेड्यूल बाद में जारी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें