Asia Cup 2023: शशि थरूर ने बताया भारत और पाकिस्तान के मैच में कौन बनेगा विजेता

एशिया कप 2023 में भारत का मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ होना है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर को पूरा भरोसा है कि भारत शान से यह मुकाबला अपने नाम करेगा. थरूर ने कहा कि वह टीम इंडिया के बहुत बड़े फैन हैं, लेकिन वह व्यस्त कार्यक्रम की वजह से कल का मैच नहीं देख पाएंगे.

By AmleshNandan Sinha | September 2, 2023 1:03 AM

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच जोरदार भिड़ंत से पहले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच टक्कर कड़ी होगी लेकिन मेन इन ब्लू विजयी होगा. एशिया कप 2023 के पहले मैच में शनिवार को मेन इन ब्लू का सामना पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान से होगा. शशि थरूर ने एएनआई को बताया, ‘मैं एक बड़ा प्रशंसक हूं और मुझे कल वह मैच देखना अच्छा लगता. सौभाग्य से या दुर्भाग्य से, जब मैच शुरू होगा तो मैं उस समय रोड शो पर रहूंगा.’

वनडे रैंकिंग में टॉप पर है पाकिस्तान

बता दें कि पाकिस्तान हाल ही में ICC पुरुष वनडे टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गया और थरूर ने स्वीकार किया कि इस टूर्नामेंट में विपक्षी टीम एक अच्छी टीम है. शशि थरूर ने कहा, ‘यह एक कठिन मैच है क्योंकि पाकिस्तान की टीम एक अच्छी टीम है. वे पूरी ताकत से हैं, और दुर्भाग्य से हम अभी भी हमारे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रहे हैं. लेकिन, फिर भी मुझे उम्मीद है कि हम अपना अच्छा हिसाब देंगे. यह एक करीबी मुकाबला होगा लेकिन हम कल शीर्ष पर आएंगे.’

Also Read: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने विराट कोहली की जमकर की तारीफ, बीसीसीआई के Yo-Yo टेस्ट पर कही यह बात

काफी समय बाद आमने-सामने होंगे पाकिस्तान और भारत

कई महीनों में पहली बार, भारत पूरी ताकत वाली टीम के साथ प्रतियोगिता में उतर रहा है. उन्होंने बेंगलुरु के बाहरी इलाके एनसीए में एक शिविर समाप्त किया और श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की सेटअप में वापसी के साथ, वे लाइन-अप में आश्वस्त होंगे. पाकिस्तान ने अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत पहले गेम में नेपाल पर शानदार जीत के साथ की है. जबकि भारत शनिवार को पल्लेकेले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टूर्नामेंट में अपनी यात्रा शुरू करेगा.

भारतीय खिलाड़ी तनाव को झेलने में सक्षम : रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रोहित शर्मा जैसा अनुभवी कप्तान किसी अन्य की तुलना में भारत-पाक मुकाबले के ‘तनाव’ को बखूबी समझता है. शास्त्री ने शुक्रवार को ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मैं कहूंगा कि भारत प्रबल दावेदार के तौर पर शुरुआत करेगा.। 2011 के बाद से खिलाड़ियों के संयोजन को देखते हुए यह उनकी मजबूत टीम है. और कप्तान भी इतना अनुभवी है कि वह किसी अन्य की तुलना में इस प्रतिद्वंद्विता को बेहतर तरीके से समझता है.’

Also Read: IND vs PAK: शाहीन अफरीदी को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ने रोहित शर्मा को दी चेतावनी

पाकिस्तान ने अंतर कम किया है

उन्होंने कहा, ‘लेकिन प्रदर्शन को देखा जाए तो पाकिस्तान ने अब अंतर कम कर लिया है. सात-आठ साल पहले अगर आप दोनों टीमों की मजबूती और खिलाड़ियों को देखो तो पहले इसमें काफी अंतर हुआ करता था. लेकिन पाकिस्तान ने अब इस अंतर को कम किया है. अब उनकी टीम काफी अच्छी है इसलिए उनके खिलाफ आपको अपने खेल में शीर्ष पर रहना होगा.’

पिछले कुछ दिनों में मजबूत हुई है पाकिस्तानी टीम

पिछले दो दशकों के दौरान भारतीय टीम का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में पलड़ा भारी रहा है लेकिन शास्त्री चाहते हैं कि खिलाड़ी अपने दिमाग में खेल को लेकर अति उत्सुक (ओवर-हाइप) नहीं रहें. शास्त्री ने कहा, ‘यही अहम है, संयमित रहें और इसे एक अन्य मुकाबले की तरह लें. और दिमाग में अति उत्सुक नहीं रहें. आपका खेल वैसा ही होना चाहिए जैसा कि किसी अन्य मैच में होता. लेकिन इस अवचेतन मन के दबाव को देखते हुए मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी ही सामान्यत: सही फैसला करते हैं.’

Also Read: विराट कोहली का पाकिस्तान के दिव्यांग फैन के साथ वीडियो वायरल, लोगों ने कहा – आपके जैसा न कोई था, न होगा

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का है शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने बार-बार यह दिखाया है कि वह पाकिस्तान के खिलाफ अपने खेल को ऊंचा किस तरह करते हैं और शास्त्री को लगता है कि अगर सत्र के दौरान मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी खराब दौर से गुजर रहे होते हैं तो भी उनमें से कुछ बड़े मंच पर सही समय पर प्रतिस्पर्धी होकर वापसी करते हैं. शास्त्री ने कहा, ‘और भारत-पाक मैच से पहले कभी भी फॉर्म पर मत जाओ क्योंकि मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ियों ने भले ही छह महीने पहले ज्यादा कुछ नहीं किया हो लेकिन भारत-पाक मैच हो तो वे फॉर्म में आ जाते हैं.’

बाबर आजम पर लगाम कसने की जरूरत

उन्होंने कहा, ‘वे इस मैच की अहमियत समझते हैं, वे समझते हैं कि अगर वे अच्छा करते हैं तो इसका असर कहां पड़ सकता है. वे आत्मविश्वास से भरे होंगे.’ शास्त्री ने साथ ही बाबर आजम के वनडे में तेजी से रन जुटाने की प्रशंसा की जिनके नाम 104 मैचों में 19 शतक हैं. उन्होंने कहा, ‘वह (बाबर) इन 30 और 40 रन की शुरुआत को शतक में बदल देता है. और यह इतना महत्वपूर्ण है. हम कहते रहते हैं कि क्रीज पर जाकर काफी संख्या में गेंद खेलो लेकिन अगर आपके शीर्ष तीन खिलाड़ी सैकड़े बनाते हैं तो आपके 300 से ज्यादा रन बनेंगे.’

Next Article

Exit mobile version