Asia Cup 2023 Hybrid Model Rejected: एशिया कप को लेकर छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ पाकिस्तान अपने देश में एशिया कप कराने मांग कर रहा है. तो दूसरी तरफ भारत के बाद श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी द्वारा प्रस्तावित ‘हाइब्रिड मॉडल’ को खारिज कर दिया है. इसके बाद मेजबान पाकिस्तान सितंबर में होनेवाले एशिया कप टूर्नामेंट से हट भी सकता है. बीसीसीआई पहले ही टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर चुका है. वहीं अब ऐसा लगता है कि एशिया कप 2023 का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.
आपको बता दें इस बार एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था. लेकिन भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद पीसीबी चीफ नजम सेठी ने भारत के सामने हाइब्रिड मॉडल पेश किया. जिसके तहत पाकिस्तान को एशिया कप के तीन या चार मुकाबले स्वदेश में कराने थे, जबकि भारत के मुकाबले तटस्थ स्थल पर खेले जा सकते थे. जिसे भारत तो पहले ही नकार चुका था, अब तीन और देशों ने भी इस मॉडल को मानने से इंकार कर दिया है. अब ऐसी कंडीशन में दो ही नतीजे सामने सामने आते हैं. पहला भारत या तो इस एशिया कप में हिस्सा नहीं लेगा, या फिर पाकिस्तान को एक न्यूट्रल वेन्यू पर मैच कराने पर हामी भरनी होगी.
Update: Pakistan proposed Hybrid Model for the #AsiaCup2023 has been met with rejection by #India, #Afghanistan, #SriLanka & #Bangladesh. Consequently, there is speculation that #Pakistan may decide to withdraw from the tournament.
(Reported by PTI)
🇮🇳🇵🇰🇳🇵🇱🇰🇧🇩🇦🇫#AsiaCup #Like pic.twitter.com/TK67ST4dAF— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) June 6, 2023
यूएई में गर्मी के कारण भारत ने पहले ही खेलने से मना कर दिया है. ऐसे में अब श्रीलंका का नाम सामने आ रहा है. जिसको लेकर सभी देशों ने हामी भरी है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बात पर अडिग है कि आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल से खेला जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो पाकिस्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा नहीं लेगी. क्योंकि इसकी मेजबानी भारत कर रहा है. अभी तक एशिया का शेड्यूल और वेन्यू जारी हो जाता. लेकिन इसको लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसका कुछ हल निकले.
अब अगले महीने या इस महीने के अंत में केवल औपचारिकता के तौर पर एशियाई क्रिकेट परिषद के कार्यकारी बोर्ड सदस्य वर्चुअली या पूरी तरह से एक बैठक बुलाएंगे. पीसीबी अब इस बात को जानता है कि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान एशिया कप के लिए उनके हाइब्रिड मॉडल प्रस्ताव का समर्थन नहीं कर रहे हैं.
Also Read: WTC Final: विरोध के सामने ICC मजबूर! धमकी मिलने के बाद फाइनल में किया ये बड़ा बदलाव