29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 Team: एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित को कमान, केएल राहुल, अय्यर, तिलक की वापसी

Asia Cup 2023 Team India: बीसीसीआई ने एशिया कप को लेकर टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गयी है. जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

बीसीसीआई ने एशिया कप को लेकर टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गयी है. जबकि हार्दिक पांड्या को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. एशिया कप के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, तो दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं दी गयी है. जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी पहली बार एकदिवसीय प्रारूप के लिए टीम में जगह दी गई.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर 17 सदस्यीय टीम में शामिल

बीसीसीआई ने केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवालिया निशान लगे थे. यह दोनों खिलाड़ी क्रमश: जांघ और पीठ दर्द से उबर कर वापसी कर रहे हैं. अय्यर ने अपना आखिरी मैच मार्च में जबकि राहुल ने मई में खेला था.

तिलक वर्मा अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल, प्रसिद्ध कृष्णा भी टीम में

चोट से उबरने के बाद आयरलैंड के खिलाफ चल रही वर्तमान शृंखला में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी एशिया कप के लिए टीम में शामिल किया गया है. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली टी20 शृंखला में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. यह 20 वर्षीय खिलाड़ी अभी आयरलैंड दौरे पर है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (राहुल के बैकअप के रूप में).

संजू सैमसन राहुल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को केएल राहुल के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. हाल में राहुल को मामूली चोट के कारण परेशानी हो गई थी.

मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने अय्यर और केएल राहुल को लेकर दिया अपडेट

श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को एशिया कप के लिए टीम में जगह दी गयी है. हालांकि दोनों खिलाड़ी चोटिल होने के कारण से लंबे समय से टीम से बाहर थे. दोनों की फिटनेस को लेकर मुख्य चयनकर्ता और पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने अपडेट दिया. अजित अगरकर ने टीम की घोषणा करते हुए कहा, राहुल की नई परेशानी का संबंध मूल चोट से नहीं है. यह मामूली चोट है. इसलिए संजू को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में लिया गया है. हमें उम्मीद है कि राहुल फिट हो जाएंगे. अगर वह एशिया कप के शुरू में पूरी तरह फिट न भी होते हैं तो उनके दूसरे या तीसरे मैच तक फिट होने की संभावना है. श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट हैं.

30 अगस्त से होगी एशिया कप की शुरुआत

एशिया कप 2023 की शुरुआत इसी महीने 30 अगस्त से होने वाली है. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेली जाएगी. जबकि भारत का पहला मैच 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ है. जो श्रीलंका के मुथिया मुरलीधरन आंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

दो ग्रुप में टीमों को बांटा गया

एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल को रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम को शामिल किया गया है.

दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान की टीमें 2 सितंबर को आमने-सामने होंगीं. यह मुकाबला पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, पल्लेकेले में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें