10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तिलक वर्मा से लेकर मुकेश कुमार तक, एशिया कप में धमाल मचाएंगे भारत के ये 5 स्टार खिलाड़ी

भारतीय टीम को 31 अगस्त से एशिया कप 2023 में भाग लेना है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ऐसे में आज हम आपको 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो एशिया कप में धमाल मचा सकते हैं.

भारतीय टीम को 31 अगस्त से एशिया कप 2023 में भाग लेना है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी होना है. जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर जहां फिलहाल टी20 सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका चयन एशिया कप में हो सकता है और वह इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर सकते हैं.

मुकेश कुमार – भारतीय टीम के युवा स्टार तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने वेस्टइंडीज दौरे पर 14 दिनों के अंदर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया है. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप में भी मौका मिलेगा.

तिलक वर्मा – भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू किया है. अपने डेब्यू के बाद से उन्होंने अब तक खेले तीनों मुकाबले में बल्ले से धमाका किया है. खास तौर पर मुश्किल परिस्थियों में आकर तिलक वर्मा ने टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है. उनके इसी दमदार प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप में भी चुना जाएगा और वह वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

संजू सैमसन – भारतीय टीम के होनहार बल्लेबाज संजू सैमसन को एशिया कप 2023 में मौका मिल सकता है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कमाल का प्रदर्शन भी किया था. वह लंबे समय से जब भी मौका मिला है टीम इंडिया के लिए कमाल का प्रदर्शन भी किया है. उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप के दौरान भी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिलेगा.

सूर्यकुमार यादव – सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड के नंबर वन टी20 बल्लेबाज हैं. उन्होंने टीम को टी20 इंटरनेशनल में कई मुकाबले जिताएं हैं. हालांकि जब बात वनडे की आती है तो सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन यहां थोड़ा फीका नजर आता है. सूर्यकुमार यादव ने भी वनडे में खराब प्रदर्शन की बात स्वीकारी है. वह काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं. उनके टैलेंट को नजर में रखते हुए माना जा रहा है कि उन्हें एशिया कप के दौरान मौका दिया जा सकता है.

कुलदीप यादव – भारतीय टीम के मिस्त्री स्पिनर कुलदीप यादव का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कमाल का रहा है. कुलदीप ने जबसे भारतीय टीम में वापसी की है तबसे उन्होंने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है. ऐसे में उनके इसी कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि कुलदीप यादव को एशिया कप और वर्ल्ड कप दोनों में मौका मिलेगा.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

सुपर 4

6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

भारतीय टीम 7 बार जीत चुकी है खिताब

एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.

Also Read: IND vs WI: हार्दिक पंड्या की इस हरकत से फैंस नाराज, कहा- धोनी होते तो ऐसा कभी नहीं करते…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें