18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल ने लगायी रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन भी छूट गये पीछे

विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप में सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. दोनों ने मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा. 2012 एशिया कप में हफीज और जमशेद ने 224 रनों की साझेदारी की थी.

एशिया कप 2023 के सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया. दोनों खिलाड़ियों ने मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. इस दौरान दोनों ने साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. विराट कोहली ने नाबाद 122 और केएल राहुल ने नाबाद 111 रन की पारी खेली.

विराट-राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मुकाबले में सबसे लंबी साझेदारी का बनाया रिकॉर्ड

विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रनों की साझेदारी बनी. पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए यह सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड है. विराट-राहुल की जोड़ी ने नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर के बीच बनी साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा. सिद्धू और सचिन ने 1996 में दूसरे विकेट के लिए 231 रनों की साझेदारी निभाई थी. यह रिकॉर्ड शारजाह में बना था. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी 2018 में दुबई में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने बनाया था. दोनों ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 210 रनों की साझेदारी की थी. उससे पहले 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने तीसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी की थी.

विराट-राहुल ने एशिया कप में सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया

विराट कोहली और केएल राहुल ने एशिया कप में सबसे लंबी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया. दोनों ने मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा. 2012 एशिया कप में हफीज और जमशेद ने 224 रनों की साझेदारी की थी. उससे पहले 2004 में शोएब मलिक और यूनिस खान ने 223 रनों की साझेदारी की थी. 2023 में बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद ने नेपाल के खिलाफ मुकाबले में 214 रनों की साझेदारी की थी.

Also Read: एशिया कप 2023: बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का यह बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे में भारत की ओर से दूसरी सबसे लंबी साझेदारी

विराट कोहली और केएल राहुल ने 233 रनों की नाबाद साझेदारी कर वनडे में सबसे लंबी साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड भी बनाया. वनडे में भारत की ओर से दूसरी सबसे लंबी साझेदारी है.

वनडे में शतक लगाने वाले भारत के नंबर 3 और नंबर 4 बैटर

विराट कोहली और केएल राहुल वनडे में नंबर 3 और नंबर 4 पर शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये. इससे पहले 1999 में राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने केन्या के खिलाफ शतक जमाया था. 2009 में गौतम गंभीर और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जमाया था.

वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने विराट कोहली

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए वनडे में कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किये. कोहली वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बन गये हैं. वनडे में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 18426 रन बनाये हैं. दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 14234 रन बनाये हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने वनडे में 13704 रन बनाये. चौथे स्थान पर श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या ने 13430 रन बनाये हैं. जबकि विराट कोहली ने वनडे में अबतक 13024 रन बना लिये हैं.

वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट कोहली

विराट कोहली वनडे में सबसे तेज 13000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं. विराट ने केवल 267 मैचों में 13000 रन बना लिये हैं. सचिन तेंदुलकर ने 13 हजार रन 341 मैचों में पूरे किये थे. जबकि कुमार संगकारा ने 363 और सनथ जयसूर्या ने 416 मैचों में 13 हजार रन बनाये थे.

कोलंबो में विराट कोहली ने जमाया चौथा शतक

श्रीलंका के कोलंबो में विराट कोहली ने चौथा शतक जमाया. आखिरी चार शतक पर अगर गौर करें तो विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में सबसे तेज शतक जमाया. कोहली ने 94 गेंदों का सामना किया और नाबाद 122 रन बनाये. इससे पहले उन्होंने 96 गेंदों में 131 रन की पारी खेली थी. जबकि एक बार 119 गेंदों में नाबाद 128 रन और 116 गेंदों में नाबाद 110 रन की पारी खेली थी.

एशिया कप में विराट कोहली ने जमाया चौथा शतक

एशिया कप में विराट कोहली ने चौथा शतक जमाया और उन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा के चार शतक की बराबरी की. एशिया कप में सबसे अधिक शतक का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम दर्ज है. जयसूर्या ने एशिया कप में 6 शतक जमाये हैं. जबकि पाकिस्तान के शोएब मलिक ने एशिया कप में 3 शतक जमाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें