Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली दो सितंबर को एशिया कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों का सामना करने के लिए तैयार हैं. लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को लेकर भारतीय बल्लेबाजों को चेताया है. भारत पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर फैंस में काफी उत्साह है.

By AmleshNandan Sinha | August 31, 2023 11:49 PM
undefined
Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 10

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि पाकिस्तान जैसे बेहद स्तरीय गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं लेकिन पिछला मैच 2019 विश्व कप के दौरान खेला गया था.

Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 11

विराट कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘मुझे लगता है कि गेंदबाजी उनका मजबूत पक्ष है. और उनके पास प्रभाव छोड़ने वाले गेंदबाज हैं जो अपने कौशल के आधार पर कभी भी मैच का रुख बदल सकते हैं. इसलिए उनका सामना करने के लिए आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है.’

Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 12

कोहली पिछले कुछ समय से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर के बाद से इस प्रारूप में 13 मैच में 554 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान उनका औसत 50.36 रहा. विराट कोहली से भारत को काफी उम्मीदें हैं. न केवल एशिया कप में बल्कि वर्ल्ड कप में भी विराट के बल्ले का जादू देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं.

Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 13

पिछले कुछ समय में अपने रुख के बारे में कोहली ने कहा, ‘मैं सिर्फ यह समझने का प्रयास करता हूं कि मैं अपने खेल को कैसे बेहतर कर सकता हूं. प्रत्येक दिन, प्रत्येक अभ्यास सत्र में, प्रत्येक साल, प्रत्येक सत्र, इसी के कारण मुझे इतने लंबे समय तक अच्छा खेल दिखाने और टीम के लिए प्रदर्शन करने में मदद मिली.’

Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 14

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि आप इस मानसिकता के बिना लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि यदि आपका प्रदर्शन ही आपका एकमात्र लक्ष्य है तो आप संतुष्ट हो सकते हैं और कड़ी मेहनत करना बंद कर सकते हैं.’ इधर पाकिस्तानी गेंदबाजों को भी भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण से काफी डर है.

Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 15

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान ने विराट कोहली को विश्वस्तरीय खिलाड़ी करार दिया और कहा कि वह जानते हैं कि भारत के इस स्टार बल्लेबाज को गेंदबाजी करने के लिए किस तरह की रणनीति की जरूरत पड़ती है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले पाकिस्तान के गेंदबाज कोहली की चुनौती से पार पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 16

शादाब ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘वह (कोहली) निश्चित तौर पर विश्वस्तरीय खिलाड़ी है. आपको उनका सामना करने के लिए काफी रणनीति बनानी होगी.’ कोहली ने पिछले साल मेलबर्न में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई थी.

Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 17

शादाब ने उस पारी को याद करते हुए कहा, ‘विराट कोहली जिस तरह के बल्लेबाज हैं और उन्होंने हमारे खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया है, यहां तक कि टी20 विश्वकप के आखिरी मैच में उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, मुझे नहीं लगता कि दुनिया का कोई भी अन्य बल्लेबाज उस तरह की परिस्थिति में हमारे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने ऐसी पारी खेल पाता.’

Asia cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दी चेतावनी 18

उन्होंने कहा, ‘और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह किसी भी चरण में और किसी भी समय ऐसी पारी खेल सकता है.’ भारत ने एशिया कप के लिए एक मजबूत टीम चुनी है. टीम में ऑलराउंडर्स को ज्यादा तरजीह दी गयी है. भारत किसी भी मौके को चूकना नहीं चाहता है. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत का फैंस को अरसे से इंतजार रहता है.

Next Article

Exit mobile version