ASIA CUP: टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज, लिस्ट में दो भारतीय बॉलर भी शामिल
एशिया कप का आयोजन इस साल टी-20 फॉर्मेट में किया जा रहा है. भारत का पहला मुकाबला चीर प्रतिद्वंद्वि पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को दुबई में होगा. टूर्नामेंट संयुक अरब अमीरात में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है. भारत इस बार ट्रॉफी का प्रबल दावेदार है.
एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेला जायेगा. इस बार इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी-20 होगा. भारत और पाकिस्तान को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. 11 सितंबर को इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला होने की संभावना जतायी जा रही है. यहां हम आपको इस टूर्नामेंट के टॉप टेन गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.
लसिथ मलिंगा
श्रीलंका के इस तेज गेंदबाज का एशिया कप में भी एक अध्याय है. वह टूर्नामेंट के इतिहास में अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 15 मैचों में 18.84 की औसत और 4.70 की इकॉनमी रेट से 33 विकेट लिये हैं. टूर्नामेंट में इनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े 5/34 हैं.
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका का यह स्पिन जादूगर ऐसा करने वाले महानतम खिलाड़ियों में है. उनके पास एशिया कप में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट हैं, जिन्होंने 24 मैचों में 28.83 की औसत और 3.75 की इकॉनमी रेट से 30 विकेट लिये हैं. टूर्नामेंट में इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 5/31 है.
अजंता मेंडिस
इस ऑफ स्पिनर ने 2008 एशिया कप के दौरान खेल में अपने आगमन की घोषणा की, जिसमें उन्होंने फाइनल में भारत को 6/13 के प्रदर्शन से झटका दिया. केवल आठ मैचों में, उन्होंने इस टूर्नामेंट में शीर्ष तीन विकेट लेने वालों में से 26 विकेट लिये हैं. उनका औसत 10.42 और इकॉनमी रेट 3.98 है. इस टूर्नामेंट में इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 6/13 है.
सईद अजमल
यह ऑफ ब्रेक गेंदबाज एशिया कप के इतिहास में शीर्ष दस विकेट लेने वालों में शामिल होने वाला एकमात्र पाकिस्तानी है. इन्होंने 12 मैचों में 19.40 के औसत और 4.21 के इकॉनमी रेट से 25 विकेट लिये हैं. टूर्नामेंट में इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े 3/26 हैं.
शाकिब अल हसन
इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने अब तक खेले गये 18 एशिया कप मैचों में अपने विरोधियों को कई सरप्राइज देने के लिए स्पिन का इस्तेमाल किया है. उन्होंने 30.41 की औसत और 5.05 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट लिये हैं.
चमिंडा वास
श्रीलंका के इस पूर्व महान खिलाड़ी ने 19 एशिया कप खेलों में भाग लिया है. उन्होंने 27.78 की औसत और 4.19 की इकॉनमी रेट से कुल 23 विकेट लिये हैं. टूर्नामेंट में इनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े 3/30 हैं.
मशरफे मुर्तजा
बांग्लादेश का यह तेज गेंदबाज 24 एशिया कप मैच खेल चुका है. इन मैचों में उन्होंने 42.69 की औसत और 5.82 की इकॉनमी रेट से 23 विकेट लिये हैं. एशिया कप में इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 2/12 है.
रवींद्र जडेजा
यह स्टार भारतीय ऑलराउंडर एशिया कप इतिहास में शीर्ष दस विकेट लेने वालों में देश की पहली प्रविष्टि गेंदबाज है. इन्होंने 18 मैचों में 26.59 के औसत और 4.56 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिये हैं. टूर्नामेंट में इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/29 है.
इरफान पठान
इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने अपनी क्रूर गति से अपने एशिया कप विरोधियों को चकमा दिया. इन्होंने 12 मैचों में 27.50 की औसत और 5.54 इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिये. टूर्नामेंट में इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/32 है.
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका का यह महान ऑलराउंडर न केवल एशिया कप इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में से एक है, बल्कि शीर्ष दस विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. उन्होंने 25 मैचों में 30.31 के औसत और 4.48 के इकॉनमी रेट से 22 विकेट लिये हैं. टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा 4/49 है.