15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2022: 132 देशों में देखा जायेगा एशिया कप, अबतक का सबसे बड़ा लाइव प्रसारण, देखें पूरा शेड्यूल

एशिया कप 2022 टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई में 27 अगस्त से होगा. वहीं, यह टूर्नामेंट दुनियाभर में प्रसारित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. 28 अगस्त को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का लाइव प्रसारण दुनिया के 132 देशों में किया जाएगा.

एशिया कप (Asia Cup 2022) टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई में 27 अगस्त से होगा. वहीं यह टूर्नामेंट दुनियाभर में प्रसारित होकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. 28 अगस्त को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले का लाइव प्रसारण दुनिया के 132 देशों में किया जाएगा. जबकि भारत में एशिया कप 2022 का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स और डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. वहीं, भारत औक पाकिस्तान के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर भी किया जायेगा, जो दुनिया भर के किसी भी कोने से देखा जा सकता है.

अबतक का सबसे बड़ा लाइव प्रसारण

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबला किसी भी क्रिकेट आयोजन के लिए अब तक का सबसे बड़ा प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग प्राप्त करने वाला मुकाबला होगा. भारत में इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स, डीडी स्पोर्ट्स आधिकारिक तौर पर प्रसारित करेंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar उलब्ध होगा. वहीं, 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान आपस में टकराएंगे और टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे. बता दें कि एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जायेगा.

एशिया कप 2022 का शेड्यूल

27 अगस्त : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान – दुबई.

28 अगस्त : भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई.

30 अगस्त : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान – शारजाह.

31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर – दुबई.

1 सितंबर : श्रीलंका बनाम बांग्लादेश -दुबई

2 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर – शारजाह.

सुपर फोर फेज

3 सितंबर : बी 1 बनाम बी 2 – शारजाह.

4 सितंबर : ए 1 बनाम ए 2 – दुबई.

6 सितंबर : ए 1 बनाम बी 1 – दुबई.

7 सितंबर : ए 2 बनाम बी 2 – दुबई.

8 सितंबर : ए1 बनाम बी 2 – दुबई.

9 सितंबर : बी 1 बनाम ए 2 – दुबई.

11 सितंबर : फाइनल – दुबई.

एशिया कप 2022 का लाइव प्रसारण

भारत: Star Sports, Disney+Hotstar, DD SPORTS

पाकिस्तान: PTV Sports, Ten Sports. LIVE Streaming on Daraz & Tapmad

बांग्लादेश: Gazi TV (GTV) / Feed will also be shared with Total Sports

ऑस्ट्रेलिया: Fox Sports

न्यूजीलैंड: Sky Sports

साउथ अफ्रीका: SuperSport network

यूएसए, कनाडा, उत्तरी अमेरिका- Willow TV

यूके: Sky Sports Network

Middle East और North Africa territory: OSN Sports Cricket HD

अफगानिस्तान: Ariana TV

कैरेबियन: Flow TV

एशिया कप 2022 टीम इंडिया स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें