ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका हो या अमेरिका, चारों महाद्वीपों पर भारी एशिया, एक ही दिन में जमकर धोया
Asia Dominates Four Continents: 12 फरवरी 2025 को क्रिकेट खेल में गजब का इतिहास रचा गया. एशिया की क्रिकेट टीमों ने ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका की टीमों को एक ही दिन में हराकर धमाल मचा दिया. यह इतिहास में पहली बार हुआ है.
Asia Dominates Four Continents: क्रिकेट के मैदान पर अजब गजब रिकॉर्ड बनते रहते हैं. कभी टीमें जीतती हैं तो कभी हारती हैं. प्रत्येक मैच में खिलाड़ियों के हैरतअंगेज कारनामे सामने आते हैं, छक्के चौकों में बात करते हुए बल्लेबाज इतिहास रचते हैं तो कभी गेंदबाज अपना कहर बरपाते हैं. क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमे कई बार टीमें मिलकर गजब का करिश्मा दिखा देती है. इसी तरह का करिश्मा बुधवार, 12 फरवरी 2025, को हुआ. जब वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक अनोखी उपलब्धि दर्ज हुई. इस दिन चार एशियाई टीमों ने एक ही दिन में चार महाद्वीपों पर जीत हासिल की. यह दिन एशियाई क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा, क्योंकि यह पहली बार था जब चार एशियाई टीमों ने एक ही दिन में जीत हासिल कर क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ा.
इस दिन कुल चार वनडे इंटरनेशनल (ODI) मैच खेले गए, जिनमें से हर मैच में एक एशियाई टीम शामिल थी. वहीं प्रतिस्पर्धी टीम के रूप में चार अलग-अलग महाद्वीपों की टीमें शामिल थीं. एशिया से श्रीलंका, ओमान, भारत और पाकिस्तान ने ताल ठोकी तो नॉर्थ अमेरिका से युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका, यूरोप से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया से खुद ऑस्ट्रलिया और अफ्रीका से दक्षिण अफ्रीका ने चुनौती दी. 12 फरवरी को वेलेंटाइन वीक में हग डे के दिन चार जोड़ी टीमों ने एक दूसरे को गले लगाया, लेकिन यहां प्यार नहीं जीत की दरकार थी, जिसमें एक को जीतना था, तो दूसरे को हार नसीब होनी थी.
इस दिन सबसे पहला मुकाबला खेला गया श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया, यह मैच 10 बजे सुबह कोलंबो में शुरू हुआ. दूसरा मैच ओमान बनाम अमेरिका के बीच मुकाबला ओमान के अल अमेरात स्टेडियम में 11.30 बजे शुरू हुआ. तीसरा मैच भारत बनाम इंग्लैंड का रहा, यह मैच 1.30 बजे अहमदाबाद में हुआ. जबकि दिन का चौथा मैच पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच हुआ जो कि 2.30 बजे कराची में प्रारंभ हुआ. इन सभी मैचों में एशियाई टीमों ने क्रिकेट की अपनी बादशाहत साबित की. श्रीलंका, ओमान, भारत और पाकिस्तान ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीमों को शानदार खेल दिखाते हुए धूल चटाई.
चारों मैचों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार रहा
- श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया (कोलंबो, RPS)
- श्रीलंकाई कप्तान चरीथ असलंका ने शानदार 127 रन बनाकर अपना सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर बनाया.
- श्रीलंका ने 214 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 33.5 ओवर में 165 रन पर समेट कर 49 रनों से जीत दर्ज की.
- ओमान बनाम अमेरिका (अल अमेरात, ओमान)
- ओमान के शकील अहमद ने 4 विकेट लेकर सिर्फ 26 रन दिए, जिससे अमेरिका की टीम 151 रन पर सिमट गई.
- ओमान ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 45.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 152 रन बनाकर 7 विकेट से जीत हासिल की.
- भारत बनाम इंग्लैंड (अहमदाबाद, भारत)
- शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया, जबकि विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक बनाए. पहली पारी में टॉस हारकर भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 356 रन बनाए.
- इंग्लैंड ने जवाबी पारी में ठीकठाक शुरुआत की लेकिन तीन मैचों की सीरीज में संघर्ष करती इंग्लिश पारी में कोई भी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. अंग्रेज पारी 34.2 ओवर में 214 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए 142 रन से मैच को अपने नाम किया.
- पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (कराची, पाकिस्तान)
- पाकिस्तान ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए 353 रन का लक्ष्य हासिल किया.
- दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 352 रन बनाए, लेकिन चौथे विकेट के लिए ऐतिहासिक साझेदारी करते हुए मोहम्मद रिजवान (122) और सलमान अली आगा (134) ने 260 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी करते अहम भूमिका निभाई.*
- पाकिस्तान ने 353 रन बनाने के लिए अपने 4 विकेट गंवाए और 6 विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
वनडे क्रिकेट में पहली बार चार एशियाई टीमों की एक ही दिन में जीत
इन जीतों ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक नया रिकॉर्ड बना दिया. यह पहली बार हुआ है जब पुरुष या महिला वनडे क्रिकेट में चार एशियाई टीमों ने एक ही दिन में जीत हासिल की हो. इतना ही नहीं, यह पहली बार था कि चार एशियाई टीमों ने एक ही दिन में गैर-एशियाई टीमों के खिलाफ जीत दर्ज की. आमतौर पर, एक ही दिन में कई एशियाई टीमें बहुत कम खेलती हैं, और अगर खेलती भी हैं, तो अक्सर एशिया कप या विश्व कप जैसे बहु-टीम टूर्नामेंटों में एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं.
‘किंग कोहली’ के पीछे पड़े ‘नॉट किंग शिंग’ बाबर आजम, क्या टूट जाएगा 10 साल पुराना रिकॉर्ड
तीन एशियाई टीमों की एक ही दिन में जीत का पिछला रिकॉर्ड
इससे पहले एक दिन में तीन एशियाई टीमों ने किसी मुकाबले में शिरकत करते हुए जीत हासिल की थी. 1996 में पुरुषों के वनडे क्रिकेट में, तीन एशियाई टीमों ने तब दो अफ्रीका और एक ऑस्ट्रेलिया की टीम को शिकस्त दी थी. 6 मार्च को हुए मैचों में एक ही दिन में जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऐसा है-
- 6 मार्च 1996 को श्रीलंका ने केन्या को 144 रन से हराया (कैंडी, श्रीलंका में).
- भारत ने जिम्बाब्वे को 40 रन से हराया (कानपुर में).
- पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 46 रन से हराया (लाहौर में).
महिला क्रिकेट में भी बना था रिकॉर्ड
वहीं महिला वनडे क्रिकेट में भी एक दिन में तीन एशियाई टीमें जीत चुकी हैं. साल 2017 में एक अफ्रीका, एक यूरोप और एक एशिया की टीम थी. 15 फरवरी के दिन का रिकॉर्ड ऐसा था-
- 15 फरवरी 2017 को भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हराया.
- श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया.
- बांग्लादेश ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया.
‘मैंने उसे जानबूझकर चिढ़ाया’, ब्रीत्जके के साथ मैदान पर बहस पर बोले शाहीन शाह अफरीदी
IPL 2025 का हुआ खुलासा, केकेआर और बंगलुरु के बीच होगा पहला मैच, इस दिन होगा फाइनल!