20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Champions Trophy के सेमीफाइनल में आज जापान से भिड़ेगा भारत, फाइनल पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें

Asian Champions Trophy 2021: एशियन हॉकी चैंपियनशिप के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने जापान को 6-0 से मात दी थी.

Asian Champions Trophy 2021: भारतीय हॉकी के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि टीम इंडिया आज एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने उतरेगी. बांग्लादेश की राजधानी ढाका में मंगलवार को भारतीय हॉकी टीम का सामना जापान की टीम (India vs Japan) से होगा. बता दें कि जापान की टीम मौजूदा एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता है. धीमी शुरुआत के बाद शानदार वापसी करने वाली गत चैंपियन और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम सेमीफाइनल में जापान से खेलेगी, तो उसका पलड़ा भारी होगा क्योंकि पिछले राउंड रॉबिन मैच में जापान को 6-0 से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं.

भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) की अब उसकी नजरें एक और धमाकेदार जीत पर लगी होंगी. भारत को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगा वरना उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर जायेगा. पांच देशों के टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन चरण में भारत के दस अंक है, जबकि कोरिया छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जापान के खिलाफ पेनाल्टी कॉर्नर पर दो गोल किये थे और जापान के लिए भी वह कड़ी चुनौती साबित होंगे. मिडफील्ड में मनप्रीत और हार्दिक सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है. दिलप्रीत सिंह, जरमनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह और शमशेर सिंह ने भी कुछ अच्छे फील्ड गोल किये हैं.

Also Read: MS Dhoni: नहीं देखा होगा एमएस धोनी का ऐसा रोमांटिक अंदाज, वाइफ साक्षी ने शेयर की तस्वीरें

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में दो दिन पहले ही खेले गये मुकाबले में भारत ने लीग मैच में जापान को हर विभाग में बौना साबित कर दिया. बता दें कि भारत ने 2011 में टूर्नामेंट की शुरूआत से अब तक तीन बार खिताब जीता है. इसने 2016 में कुआंटन और 2018 में मस्कट में खिताब अपने नाम किया था . पिछली बार मस्कट में भारतीय टीम को पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था क्योंकि लगातार बारिश के कारण फाइनल नहीं हो सका था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें