25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games: भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के फाइनल में, बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को सेमीफाइनल में 9 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 96 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने 9.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने नाबाद 55 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 40 रन बनाए. साई किशोर ने 3 विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए. अब भारतीय टीम शनिवार को फाइनल मैच खेलेगी.

तिलक वर्मा ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

तिलक वर्मा ने तूफानी बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 6 छक्के और 2 चौके लगाए. तिलक ने 55 रन की नाबाद पारी खेली. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का बल्ला आज नहीं बोल पाया वह पहले ओवर की तीसरी गेंद में आउट हो गए. जिसके बाद मैदान पर तिलक वर्मा ने आते के साथ धमाल मचाना शुरू कर दिया और कप्तान ऋतुराज के साथ मिलकर टीम के लिए 96 रन जोड़े.

https://twitter.com/itskishankishor/status/1710158213914710517
ऋतुराज ने खेला कप्तानी पारी

कप्तान ऋतुराज ने नाबाद 40 रन की पारी खेली और टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की. क्वाटर फाइनल में नेपाल के खिलाफ कप्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं दिखा पर शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को फाइनल में पहुंचाया. भारत ने एशियाई खेलों में अपना एक और पदक पक्का कर लिया है. देखना ये है कि क्या भारत एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब हो पाती है.

भारतीय गेंदबाजों ने किया खुश

भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश को अधिक रन नहीं बनाने दिए. भारत के तरफ से रवि बिश्नोई, साई किशोर और वॉशिंगटन सुंदर ने चार चार ओवर डालें. साई किशोर ने चार ओवर में  12 रन देकर तीन विकेट चटकाए और टीम को फायदा पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें