Asian Games : एशियाई खेलों की शुरुआत 23 से, हरमनप्रीत ने कहा-मैं गर्व के साथ तिरंगा थामूंगा…
हरमनप्रीत ने कहा , लवलीना बोरगोहेन के साथ संयुक्त रूप से भारत का ध्वजवाहक होना मेरे लिए फख्र की बात है. यह बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी है. हरमप्रीत ने कहा मैं भावुक और भावविभोर हूं. उन्होंने कहा , मैं लवलीना को भी इस मौके के लिए बधाई देना चाहता हूं .
भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि हांगझोउ में शनिवार से शुरू हो रहे 19वें एशियाई खेलो के उद्घाटन समारोह में देश का ध्वजवाहक होना गर्व की बात है. भारतीय ओलंपिक संघ ने बुधवार को हरमनप्रीत और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को 655 सदस्यीय भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया है. इससे पहले धनराज पिल्लै (1998 और 2002), ज्योति सुनीता कुल्लू (2006), गगन नारंग (2010) , सरदार सिंह (2014) और नीरज चोपड़ा (2018) भारत के ध्वजवाहक रह चुके हैं .
ध्वजवाहक बनना मेरे लिए गर्व की बात : हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने कहा , लवलीना बोरगोहेन के साथ संयुक्त रूप से भारत का ध्वजवाहक होना मेरे लिए फख्र की बात है. यह बड़े स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी है. हरमप्रीत ने कहा मैं भावुक और भावविभोर हूं. उन्होंने कहा , मैं लवलीना को भी इस मौके के लिए बधाई देना चाहता हूं . मैं जिस जुनून और प्रतिबद्धता के साथ खेलता आया हूं, उसी के साथ टीम की अगुवाई करूंगा. इन खेलों में हमारे देश की एकता और विविधता की भी बानगी मिलेगी और मैं पूरे गर्व के साथ अपना ध्वज थामूंगा. इस बार एशियाई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व दो ध्वजवाहक करेंगे. जिनमें हाॅकी के कप्तान हरमप्रीत और मुक्केबाज लवलीना का नाम शामिल है.
Asian Games mascot Chenchen just can’t take its eyes off the ice creams!
Take your pick out of the four tasty flavours, from the self-driving ice cream trucks cruising the streets in the Asian Games Village! #GoMascotsGo #Hangzhou #AsianGames #Mascot #Chenchen… pic.twitter.com/Fg0XZ5Rc2B
— The 19th Asian Games Hangzhou Official (@19thAGofficial) September 21, 2023
एशियाई खेलों में सोना जीतना हमारा लक्ष्य
तोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के अहम सदस्य रहे ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने भारत के लिए सर्वाधिक छह गोल दागे थे. हाल ही में उनकी कप्तानी में भारत ने चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीती है. भारतीय टीम की तैयारी के बारे में उन्होंने कहा , हमारी पूरी टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. हमारा पहला फोकस ग्रुप चरण से आगे जाना है. हम किसी प्रतिद्वंद्वी को हलके में नहीं लेंगे. हर टीम अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाती है. उन्होंने कहा , हमारा लक्ष्य एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई करना है. भारतीय टीम को पूल ए में पाकिस्तान, जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उजबेकिस्तान के साथ रखा गया है . पूल बी में कोरिया, मलेशिया, चीन, ओमान, थाईलैंड और इंडोनेशिया है. भारतीय टीम रविवार को उजबेकिस्तान से पहला मैच खेलेगी.