12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asian Games: यशस्वी जायसवाल बने टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी, गिल का रिकॉर्ड तोड़ा

जायसवाल ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 21 साल और 279 दिनों में सेंचुरी जमाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज था. गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जमाया था.

एशियाई खेलों की पुरुष टी20 क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में मंगलवार को भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया. भारत की जीत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की बड़ी भूमिका रही. उन्होंने 49 गेंदों में 8 चौकों और 7 छक्कों की मदद से शतक जमाया. इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने जायसवाल

नेपाल के खिलाफ मुकाबले में शानदार शतक लगाने के साथ ही यशस्वी जायसवाल ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. जायसवाल ऐसा करने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 21 साल और 279 दिनों में सेंचुरी जमाया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम दर्ज था. गिल ने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जमाया था. उस समय उनकी उम्र 23 साल और 146 दिन हुए थे. टी20 क्रिकेट में शतक जमाने वाले युवा खिलाड़ियों की सूची में सुरेश रैना का भी नाम दर्ज है. रैना ने 2010 में 23 साल और 156 दिन में शतक जमाया था.

जायसवाल का क्रिकेट करियर

यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए अबतक दो टेस्ट और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. जिसमें टेस्ट में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 266 रन बनाए हैं. वहीं टी20 क्रिकेट में एक अर्धशतक की मदद से कुल 132 रन बनाए हैं.

Also Read: Asian Games 2023 LIVE: 45 वर्षों में पहली बार! भारतीय तीरंदाजों ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि

ऐसा रहा भारत-नेपाल का मुकाबला

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के बाद रवि बिश्नोई की अगुवाई में स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी से भारत ने एशियाई खेलों की पुरुष टी20 क्रिकेट स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मंगलवार को यहां नेपाल को 23 रन से शिकस्त दी. जायसवाल ने 49 गेंद की पारी में आठ चौके और सात छक्के जड़ 100 रन बनाये. भारत ने चार विकेट पर 202 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को नौ विकेट पर 179 रन पर रोक कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. जायसवाल ने कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (23 गेंद में 25 रन) के साथ 59 गेंद में 103 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी. शिवम दुबे (19 गेंद में नाबाद 25) और रिंकू सिंह (15 गेंद में नाबाद 37) ने पांचवें विकेट के लिए 22 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. रिंकू ने दो चौके और चार छक्के जड़े जबकि दुबे ने दो चौके और एक छक्का लगाया.

Also Read: Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दागे 12 गोल,एशियाई खेलों में लगातार पांचवीं जीत

रवि बिश्नोई और आवेश खान ने की घातक गेंदबाजी

लक्ष्य का पीछा करते समय नेपाल की टीम 13 ओवर में चार विकेट पर 120 रन बना कर अच्छी स्थिति में थी लेकिन बिश्नोई ने खतरनाक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी (15 गेंद में 32 रन) और अर्शदीप ने संदीप जोरा (12 गेंद में 29 रन) को आउट कर मैच में भारत की वापसी करायी. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए महज 20 गेंद में 45 रन की साझेदारी कर भारतीय खेमे में थोड़ी देर के लिए खलबली मचा दी थी. बड़े स्कोर वाले इस मैच में बिश्नोई और पदार्पण कर रहे साई किशोर ने नेपाल की रन गति पर अंकुश लगाकर मैच में उलटफेर होने से टीम को बचा लिया. बिश्नोई ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि पदार्पण कर रहे वामहस्त स्पिनर किशोर ने चार ओवर में महज 25 रन खर्च कर एक विकेट लिया. आवेश खान (चार ओवर में 32 रन पर तीन विकेट) और अर्शदीप सिंह (चार ओवर में 43 रन पर दो विकेट) ने भी विकेट चटकाये लेकिन नेपाल के बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बटोरे. दुबे ने तीन ओवर में 37 रन लुटाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें