केएल राहुल की हूडी पहने नजर आयी अथिया शेट्टी, मयंक अग्रवाल ने खोल दी पोल

Athiya Shetty wearing KL Rahul hoodie अथिया और केएल राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अथिया अपने ब्वॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल की हूडी (hoodie) पहने नजर आ रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2021 6:21 PM
undefined
केएल राहुल की हूडी पहने नजर आयी अथिया शेट्टी, मयंक अग्रवाल ने खोल दी पोल 6

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (kl rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी (athiya shetty) के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. जब से फेमस कपल ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिकली किया है, उसके बाद से कई मौकों पर दोनों एक साथ नजर आ चुके हैं.

केएल राहुल की हूडी पहने नजर आयी अथिया शेट्टी, मयंक अग्रवाल ने खोल दी पोल 7

इस समय अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक तस्वीर को लेकर सुर्खियों में हैं. दरसअल अथिया और केएल राहुल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें अथिया अपने ब्वॉयफ्रेंड क्रिकेटर केएल राहुल की हूडी (hoodie) पहने नजर आ रही है.

केएल राहुल की हूडी पहने नजर आयी अथिया शेट्टी, मयंक अग्रवाल ने खोल दी पोल 8

इस बात का खुलासा तब हुआ, जब टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और केएल राहुल के दोस्त मयंक अग्रवाल ने वायरल तस्वीर में अथिया शेट्टी को टैग करते हुए लिखा, अथिया शेट्टी ये हूडी देखी हुई लग रही है. मयंक के कमेंट्स के बाद से फैन्स लगातार तस्वीर शेयर कर रहे हैं और फेमस जोड़ी पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. जानकारी हो अथिया शेट्टी बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं.

केएल राहुल की हूडी पहने नजर आयी अथिया शेट्टी, मयंक अग्रवाल ने खोल दी पोल 9

हाल ही में अपने भाई अहान की फिल्म तड़प के प्रीमियर में अथिया शेट्टी और केएल राहुल एक साथ नजर आये थे. दोनों हाथ में हाथ डाले कार्यक्रम में शामिल हुए थे. बाद में प्रीमियर में अथिया के पूरे परिवार वालों के साथ केएल राहुल ने फोटो खिंचवाया था.

केएल राहुल की हूडी पहने नजर आयी अथिया शेट्टी, मयंक अग्रवाल ने खोल दी पोल 10

केएल राहुल और अथिया शेट्टी एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करती हैं. यही नहीं दोनों एक-दूसरे के पोस्ट को लाइक और कमेंट्स भी करते हैं. हाल ही में केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अथिया की तस्वीर शेयर कर अनोखे अंदाज में बर्थडे विश किया था. केएल राहुल ने तस्वीर के साथ लिखा था, हैप्पी बर्थडे माई लव अथिया शेट्टी.

Exit mobile version