Prithvi Shaw Attack: टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर कथित हमले की खबर है. शॉ उस वक्त कार में मौजूद नहीं थे, जब अज्ञात लोगों ने कार पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि पृथ्वी ने कार की खिड़की से कुछ लोगों को सेल्फी लेने से मना कर दिया था, इसके बाद उनलोगों ने कार पर हमला कर दिया. हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आयी है. पुलिस ने 8 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
मुंबई पुलिस ने घटना के बारे में प्रारंभिक जानकारी दी है कि ओशिवारा पुलिस ने भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के दोस्त की कार पर कथित हमले के मामले में 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह हमला तक हुए जब शॉ ने दो लोगों के साथ दूसरी बार सेल्फी लेने से इनकार कर दिया था. पुलिस ने किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है. एबीपी न्यूज की खबर के मुताबिक हमलावरों ने शॉ के दोस्त की कार का पीछा कर उसपर हमला किया. शॉ उस वक्त कार में मौजूद नहीं थे.
एबीपी न्यूजी की रिपोर्ट में कहा गया कि शॉ के कुछ प्रशंसक होटल में उनके साथ सेल्फी लेना चाहते थे. दो लोगों ने एक बार सेल्फी ली और दुबारा सेल्फी लेने की जिद कर रहे थे. तब शॉ ने मना कर दिया और होटल के मैनेजर ने उनको होटल से बाहर निकाल दिया. दोनों गुस्से में थे. जब शॉ की कार लेकर उनके दोस्त आशीष यादव होटल से बाहर निकले तो उनलोगों ने कार का पीछा किया और आगे उसे रोककर उसपर हमला कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
यह पहली बार नहीं है जब पृथ्वी शॉ किसी विवाद में फंसे हों. वेलेंटाइन डे के मौके पर शॉ की फोटो उनकी कथित गर्लफ्रेंड निधि रवि तापड़िया के साथ पोस्ट की गयी. पोस्ट को कैप्शन दिया गया, “हैप्पी वैलेंटाइन्स माय वाइफ”, और निधि को भी टैग किया गया. सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया गया कि इस तस्वीर को शॉ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी. लेकिन शॉ ने तस्वीर को एडिटेड बताया और कहा कि उन्होंने ऐसी कोई तस्वीर शेयर नहीं की है. उन्होंने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि तस्वीर फर्जी और संपादित थी.