21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup, AUS vs AFG: अंपायरिंग में बड़ी चूक, एक ओवर में फेंकी गई 5 ही गेंद, सोशल मीडिया पर बवाल

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के मुकाबले में अंपायरिंग में बड़ी चूक सामने आयी है. अंपायरों ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान पांच गेंद पर ही एक ओवर करा दिया. यह पहली पारी का चौथा ओवर था. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना की जा रही है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 चरण अब समाप्ति की ओर है. सभी टीमें आखिरी बार दम लगा रही है. आज ऑस्ट्रेलिया ने एक अहम मुकाबले में अफगानिस्तान को चार रनों से हरा दिया. हालांकि इस जीत ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे नहीं खोले हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब भी श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेले जाने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर होना होगा.

नवीन उल हक का था ओवर 

ऐसे महत्वपूर्ण मैच में एक बड़ी अंपायरिंग चूक देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान अंपायरों ने चौथा ओवर पांच गेंद पर ही समाप्त कर दिया. एडिलेड में उस समय ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श और डेविड वॉर्नर क्रीज पर थे. नवीन उल हक का वह ओवर था. पहली गेंद पर मार्श ने एक रन लिये. दूसरी गेंद पर वॉर्नर ने एक रन लिये. तीसरी गेंद पर मार्श ने एक चौका जड़ा. चौथी गेंद पर मार्श ने फिर तीन रन लिये. पांचवीं गेंद पर कोई रन नहीं बना और छठी गेंद फेंकी ही नहीं गयी.

Also Read: T20 World Cup: सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, दूसरे नंबर के लिए जंग जारी
सोशल मीडिया पर बवाल

ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का मामला नेट रन रेट पर ही अटक रहा है. ऐसे में उसके लिए हर गेंद महत्वपूर्ण थी. अंपायरिंग में हुई इस चूक के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गयी है. लोग जमकर अंपायरिंग की आलोचना कर रहे हैं. बता दें कि अगर शनिवार को इंग्लैंड, श्रीलंका को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया का सफर यहीं समाप्त हो जायेगा और इंग्लैंड सेमीफाइनल में प्रवेश कर जायेगा. न्यूजीलैंड की टीम पहले की सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.

ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक

मैच की बात करें तो ग्लेन मैक्सवेल की 32 गेंद पर 52 रन और मिशेल मार्श की 30 गेंद पर 45 रनों की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में अफगानिस्ता ने अच्छी शुरुआत की और आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में चार रनों से हार गया. ऑस्ट्रेलिया को आज अपना नेट रननेट सुधारने के लिए बड़ी जीत की दरकार थी, लेकिन राशिद खान की 23 गेंद पर 48 रनों की नाबाद पारी ने उसपर पानी फेर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें