Loading election data...

AUS vs PAK: रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में पाकिस्तान को पहले वनडे इंटरनेशनल में 2 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की यह पहली हार है. हालांकि मैच रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन पैट कमिंस ने बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया.

By AmleshNandan Sinha | November 4, 2024 5:31 PM
an image

AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि मुकाबला काफी रोमांचक रहा. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मेहमान टीम ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आई और 46.4 ओवर में 203 के स्कोर पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया को 204 रनों का लक्ष्य मिला. लेकिन घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को भी इस छोटे लक्ष्य का हासिल करने में काफी पसीना बहाना पड़ा. टीम के 8 विकेट गिर गए, फिर पैट कमिंस ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 32 रनों की महत्वपूर्ण नाबाद पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में यह पाकिस्तान की पहली वनडे हार है.

AUS vs PAK: पाकिस्तानी टीम 203 के स्कोर पर ढेर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका सैम अयूब के रूप में लगा. अयूब केवल 1 रन बनाकर मिशेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए. दूसरे सलामी बल्लेबाज शफीक भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए. उन्होंने 26 गेंद में 12 रन बनाए और उनको भी स्टार्क ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे पूर्व कप्तान बाबर आजम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ बड़ी साझेदारी का प्रयास किया, लेकिन वह भी नाकाम रहे. बाबर 37 रन बनाकर आउट हुए. रिजवान ने कप्तानी पारी खेलते हुए 71 गेंद पर 44 रन बनाए.

IND vs NZ: हाथ में बल्ला उठाए देखते रह गए गिल और उड़ गई गिल्ली, देखें वीडियो

IPL 2025: रियाद में हो सकती है आईपीएल की मेगा नीलामी, तारीख कर लीजिए नोट

AUS vs PAK: मिशेल स्टार्क ने चटकाए 3 विकेट

पाकिस्तान ने 101 के स्कोर पर अपने पांच बल्लेबाजों को खो दिया था. टीम संकट में थी और तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 39 गेंद पर 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. उन्होंने 4 छक्के और एक चौका लगाया. शाहीन अफरीदी ने भी 22 रन बनाए. किसी प्रकार पाकिस्तान 203 के स्कोर तक पहुंच पाया. ऑस्ट्रेलिया ने अपने 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. जिनमें सबसे ज्यादा 3 विकेट स्टार्क ने चटकाए. कमिंस और एडम जंपा को दो-दो सफलता मिली. हालांकि जंपा ने 6.40 की इकॉनमी से रन लुटाए. लाबुशेन और एबॉट ने एक-एक विकेट अपने नाम किए.

AUS vs PAK: Pakistan’s Mohammad Hasnain, right, is congratulated by teammates after bowling out Australia’s Aaron Hardie

AUS vs PAK: पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी खराब रही. टीम को पहला झटका मैथ्यू शॉर्ट के रूप में तीसरे ही ओवर में लगा. शॉर्ट एक रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर जोस इंग्लिस ने 49 और स्टीव स्मिथ ने 44 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. 185 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट गंवा दिए. तब कमिंस ने एक छोर से शानदार बल्लेबाजी की और अंत तक क्रीज पर जमे रहे. पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 3 विकेट चटकाए. शाहीन अफरीदी को दो सफलता मिली. नसीम शाह और मोहम्मद हसनान को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा. अगला मुकाबला 8 नवंबर को एडेलेड में खेला जाएगा.

Exit mobile version