Loading election data...

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और डेविड वार्नर पाकिस्तान में सीमित ओवर की टीम से बाहर

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान दौरे के लिए टीम की घोषणा कर दी है. टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को सीमित ओवरों की सीरीज से बाहर रखा गया है. ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान में तीन वनडे और एक ही टी-20 मैच खेलने हैं. दो दशक से ज्यादा समय के बाद ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान दौरे पर जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2022 2:39 PM

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर अगले महीने पाकिस्तान के साथ सीमित ओवरों की सीरीज में शामिल नहीं होंगे. उन्हें तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी-20 संघर्ष के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. कमिंस और वार्नर, गेंदबाजों मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन के साथ, ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान के तीन टेस्ट मैचों के दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है.

29 मार्च से शुरू होगा मैच

29 मार्च से 5 अप्रैल तक सीमित ओवरों के मैचों के लिए रावलपिंडी जाने से पहले ऑस्ट्रेलिया 1998 के बाद से रावलपिंडी, कराची और लाहौर में टेस्ट मैच खेलकर पाकिस्तान की अपनी पहली यात्रा शुरू करेगा. एरोन फिंच 16 सदस्यीय सीमित ओवरों की टीम का नेतृत्व करेंगे जिसमें टेस्ट खिलाड़ी एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुस्चगने और स्टीव स्मिथ शामिल हैं.

Also Read: जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया के चीफ कोच के पद से दिया इस्तीफा, एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स बनाये गये अंतरिम कोच
वर्ल्ड कप की हो रही तैयारी

राष्ट्रीय चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने एक बयान में कहा कि हमने कई चुनौतियों के साथ एक प्रतिभाशाली और बहुमुखी टीम को चुना है. मुख्य रूप से 50 ओवर के खेल का दौरा ढांचा, मध्यम से लंबी अवधि में कई बहु-प्रारूप खिलाड़ियों का प्रबंधन, और अगले 18 महीनों के भीतर दो शॉर्ट-फॉर्म विश्व कप की तैयारी में अनुभव और गहराई का निर्माण करने की आवश्यकता है.

तीन वनडे की होगी सीरीज

बेली ने कहा कि हमें विश्वास है कि टीम इस दौरे पर सफलतापूर्वक प्रतिस्पर्धा कर सकती है और उन महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों की ओर अपनी प्रगति जारी रख सकती है. एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज 29 मार्च से शुरू होगी, जिसमें आगे के मैच 31 मार्च और 2 अप्रैल को होंगे. इसके बाद टीमें 5 अप्रैल को एक मात्र टी-20 मुकाबले में भिड़ेंगी.

Also Read: IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद के बर्ताव पर डेविड वॉर्नर ने की खुलकर बात, बताया सबसे बुरा क्या था
ऑस्ट्रेलिया सीमित ओवर की टीम

एरोन फिंच, सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, बेन मैकडरमोट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

Next Article

Exit mobile version