14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup: मैच से पहले जानें, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के मौसम और पिच का हाल

विश्व कप का 18 वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान खेला जाना है.  ये मुकाबला बेंगलुरू के  एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने वनडे में कुल 107 मैच खेले हैं.जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 69 मैच जीते हैं,और पाकिस्तान केवल 34 मैच जीत सकी है.

विश्व कप 2023 का 18 वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों को अब तक अपने अभियानों में विपरीत शुरुआत का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने तीन मैचों में से दो हार गई है जबकि पाकिस्तान की दो मैचों में जीत हुई थी. जिसके बाद तीसरे मुकाबले में उन्हें भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा विश्व कप 2023 में तीन मैच खेले हैं. पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में दो अंकों के साथ लीग तालिका में सातवें स्थान पर है, उसने अपने तीन मैचों में से केवल एक जीता है. वहीं, पाकिस्तान तीन मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. सभी ये जानना चाहते हैं कि क्या मैच के दौरान वहां बारिश होगी और पिच का फायदा बल्लेबाज को मिलेगी या गेंदबाज को. तो चलिए जानते हैं, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

AUS VS PAK: पिच रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. इस मैदान पर अधिक रन बनते हैं. गेंद पिच पर गिरकर सही उछाल के साथ बल्ले तक पहुंचती है. छोटी बाउंड्री होने की वजह से जमकर चौके-छक्के भी लगते हैं. वहीं जैसे-जैसे खेल आगे चलता है, फिर स्पिन गेंदबाजों को भी इस पिच का फायदा मिलता है. इसके अलावा तेज गेंदबाजों को भी शुरुआत में थोड़ी मदद मिलती है. इस स्टेडियम में पिछले 10 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 313 है.

AUS बनाम PAK मौसम रिपोर्ट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तापमान 48% आर्द्रता के साथ 27.2C रहने का अनुमान है. बेंगलुरु में मौसम सुहावना रहेगा, बारिश की कोई संभावना नहीं है. आयोजन स्थल पर तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जा रही है. 14 किमी प्रति घंटे की गति से हल्की हवा चलने की अनुमान है. दर्शकों को बेहतरीन खेल का आनंद उठाने का मौका मिलेगा.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

  • पैट कमिंस(कप्तान)

  • डेविड वार्नर

  • मार्नस लाबुशेन

  • स्टीवन स्मिथ

  • कैमरून ग्रीन

  • ग्लेन मैक्सवेल

  • मार्कस स्टोइनिस

  • मिशेल मार्श

  • सीन एबॉट

  • एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)

  • जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)

  • एडम जम्पा

  • जोश हेजलवुड

  • मिशेल स्टार्क

पाकिस्तान की टीम

  • अब्दुल्ला शफीक

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • सऊद शकील

  • आगा सलमान

  • इफ्तिखार अहमद

  • मोहम्मद नवाज

  • शादाब खान

  • मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर)

  • मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)

  • अबरार अहमद

  • हारिस रऊफ

  • हसन अली

  • मोहम्मद वसीम

  • शाहीन अफरीदी

  • उसामा मीर

  • जमान खान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें