15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

AUS VS PAK: आमेर जमाल की मेहनत लाई रंग, टेस्ट डेब्यू में झटके 6 विकेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी युवा गेंदबाज आमेर जमाल ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की. गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 111 रन देकर छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

पाकिस्तान टीम अभी ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है. जहां वह ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेल रही है. आज यानी 15 दिसंबर को टेस्ट मैच का दूसरा दिन था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू  करने वाले पाकिस्तानी युवा गेंदबाज आमेर जमाल ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमाल की गेंदबाजी की. गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 111 रन देकर छह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. आमेर जमाल को पहली बार टेस्ट टीम में चुना गया और पहले ही मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई. इस मौके को उन्होंने बहुत ही अच्छी तरह से भुनाया. पहले टेस्ट की पहली पारी में आमेर ने डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन जैसे घातक बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.

टेस्ट मैच के एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में हुए शामिल

पाकिस्तान के तरफ से टेस्ट डेब्यू कर रहे युवा गेंदबाज आमेर जमाल ने गेंदबाजी के दौरान 111 रन देकर छह बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जिसके डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और नाथन लियोन जैसे बड़े नाम शामिल है. अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर उन्होंने  अपनी जगह एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर काबिज कर लिया है. इनसे ऊपर पाकिस्तान के दो गेंदबाज मोहम्मद जाहिद(7/66) और आरिफ बट (6/89) हैं.

आमेर की मेहनत लाई रंग

पाकिस्तान क्रिकेट ने आमेर जमाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने संघर्ष की कहानी बता रहे हैं. आमेर ने बताया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है और एक सही प्रोसेस को फॉलो कर पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है. आमेर ने कहा कि मैंने जो संघर्ष किया है उसी की वजह से मुझे ये उपलब्धि मिली है. मुझे जो मिला मैं उसकी कद्र करता हूं. आमेर ने कहा कि जब आपको बिना मेहनत किए कोई सफलता मिल जाती है तो आप उसकी उतनी वैल्यू नहीं करते.


संघर्ष के दिनों में आमेर ने चलाई है टैक्सी

घरेलू क्रिकेट में काफी कम मौके मिलने की वजह से आमेर के सामने आर्थिक संकट भी गहराने लगा था, जिसके बाद उन्होंने बैंक लीज पर गाड़ी लेकर टैक्सी चलाना शुरू कर दिया. आमेर दो शिफ्ट में टैक्सी चलाया करते थे और बाकि समय वह अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस पर ध्यान देते थे. इसी संघर्ष के चलते उन्हें पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका मिल गया. आमेर ने बताया कि जब उन्हें पहली बार टीम में चुना गया तो वह एनसीए में थे और वहां के लोगों ने उन्हें मुबारकबाद देनी शुरू की तो पता चला कि मेरा चयन हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें