Loading election data...

AUS VS PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तूफानी शुरुआत, वॉर्नर ने जमाया शतक

ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम गुरुवार(14 दिसंबर) को अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही है. मैच ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन की समाप्ति से पहले ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है.

By Vaibhaw Vikram | December 14, 2023 4:45 PM

ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम गुरुवार(14 दिसंबर) को अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेल रही है. मैच ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दिन की समाप्ति तक 84 ओवरों में पांच विकेट की नुकसान पर 346 रन अपने बोर्ड पर लगाए. ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 16 चौके और चार छक्के की मदद से 211 गेंदों में 164 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय समयानुसार सुबह 07:50 बजे मैदान पर उतरेंगे.

डेविड वार्नर ने खेली सलामी पारी

पाकिस्तान के खिलाफ दिन की शुरुआत में डेविड वार्नर ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 16 चौके और चार छक्के की मदद से 211 गेंदों में 164 रन की पारी खेली. वार्नर के सामने पाकिस्तान के सभी गेंदबाज जूझते नजर आए.

नाथन लियोन ने की प्लेइंग इलेवन में वापसी

पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ को दो उप-कप्तान घोषित किया गया है. यह टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में 18 दिसंबर तक खेला जाएगा. चोट के कारण कई महीनों तक टेस्ट टीम से दूर रहे प्रमुख स्पिनर नाथन लियोन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है. देखना ये होगा कि क्या स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन अपनी फिरकी से सभी बल्लेबाजों को चौंका सकते है.

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रेविस हेड (उप-कप्तान), मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI

इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसून, बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सलमान आगा, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, अमीर जमाल, खुर्रम शहजाद

Next Article

Exit mobile version