David Warner 100th test Records: मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इतिहास रच दिया है. वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने अपनी पारी में 254 गेंदों का सामना करते हुए 200 रन बनाये. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के भी ठोके. वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
डेविड वॉर्नर ने लगभग तीन साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा. वॉर्नर ने डबल सेंचुरी लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा केवल इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट कर पाए थे. उन्होंने भारत के खिलाफ 2021 में अपने 100वें टेस्ट में 218 रनों की पारी खेली थी. वहीं वॉर्नर ने अपने इस यादगार पारी के दौरान टेस्ट करियर में 8 हजार रन भी पूरे कर लिए. हालांकि, वॉर्नर ने जैसे ही 200 रन बनाए वह क्रैम्प का शिकार हो गए और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा.
A double century for David Warner!
But his #OhWhatAFeeling jump comes at a cost! 😬#AUSvSA | @Toyota_Aus pic.twitter.com/RqJLcQpWHa
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2022
डेविड वॉर्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बतौर ओपनर अपने करियर का 45वां शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने भारत के महान पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. दरअसल, सचिन ने भी बतौर ओपनर अपने करियर में 45 शतक लगाए हैं. हालांकि सचिन ने यह सभी शतक वनडे मैचों में लगाए हैं. वहीं वॉर्नर ने बतौर ओपनर 45 शतक वनडे, टेस्ट और टी20 मैचों को मिलाकर लगाया है. बता दें कि इससे पहले वॉर्नर ने 28 सितंबर 2017 को अपने 100वें वनडे में शतक जमाया था. यह मैच टीम इंडिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेला गया था, जिसमें उन्होंने 124 रनों की पारी खेली थी.