कुसल मेंडिस ने जड़ा शतक, दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 282 रन का लक्ष्य

AUS vs SL: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरा एकदिवसीय मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने कुल 281 रन का स्कोर दर्ज किया है.

By Anant Narayan Shukla | February 14, 2025 2:39 PM

AUS vs SL: वनडे सीरीज में श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन शानदार चल रहा है. वनडे सीरीज में पहला मैच जीतने के बाद दूसरे ओडीआई में श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने वनडे क्रिकेट में अपना पांचवां शतक जड़ दिया है. दो मैचों की सीरीज में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में शानदार शतक जमाया. श्रीलंका ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिया था, ऐसे में मेंडिस की यह पारी बेहद महत्वपूर्ण रही. यह उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पहला शतक भी है. 

कुसल मेंडिस जब बल्लेबाजी करने आए, तब श्रीलंका का स्कोर 15/1 था. ओपनर पथुम निसंका (6 रन) जल्दी आउट हो गए थे.  इसके बाद मेंडिस ने युवा बल्लेबाज निशान मदुष्का (51 रन) के साथ 98 रनों की साझेदारी की. मदुष्का के आउट होने के बाद भी मेंडिस ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और अपना शतक पूरा किया. उन्होंने कप्तान चरित असलांका के साथ भी 94 रनों की मजबूत साझेदारी की. चरित असलांका ने अंतिम समय में 78 रन की पारी खेलकर श्रीलंका का स्कोर 281 रन तक पहुंचा दिया है. 

मेंडिस के करियर के आंकड़े

कुसल मेंडिस की यह पारी श्रीलंका के लिए बेहद महत्वपूर्ण रही. उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मेंडिस ने 115 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल थे. यह पारी उनके करियर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ, मेंडिस ने अब तक 4,429 वनडे रन बना लिए हैं, उनकी औसत 34.60 है. उनके नाम अब तक 5 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज हो चुके हैं.  मेंडिस के सभी पांच वनडे शतक एशिया में आए हैं. इस पारी के दौरान उन्होंने एशिया में 3,000 वनडे रन पूरे किए. अब एशिया में उनके नाम 3,093 रन हैं, जिसकी औसत 36.82 है. उन्होंने एशियाई सरजमीं पर 5 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं.

श्रीलंका के अन्य बल्लेबाजों में जनिथ लियानागे ने 32 रन का योगदान दिया. लंकाई टीम ने अपनी पारी में चार विकेट गंवाए. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वार्शुइस, एरोन हार्डी, सीन एबॉट और एडम जाम्पा ने 1-1 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया पहला मैच हारकर इस सीरीज में 1-0 से पीछे है. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया का यह आखिरी मैच होगा, ऐसे में वह लक्ष्य को पाकर आईसीसी के टूर्नामेंट में कॉन्फिडेंस को हाई रखना चाहेगी, क्योंकि उसके स्टार तेज गेंदबाज वैसे भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 282 रन बनाने हैं और खबर लिखे जाने तक उसके ओपनर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं, जिन्होंने मैट शॉर्ट और जैक फ्रेजर मैक्गर्क का विकेट खोकर कंगारू पारी का स्कोर 6 ओवर में 33 रन पहुंचा दिया है.   

चैंपियंस ट्रॉफी में होगी पैसों की बारिश, ICC ने करोड़ों में बढ़ाई रकम, विजेता को मिलेंगे इतने रुपये

Champions Trophy से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, यह धाकड़ खिलाड़ी हो गया बाहर

Next Article

Exit mobile version