Loading election data...

AUS vs ZIM: ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत के बाद जिम्बाब्वे ने बस में ऐसे मनाया जश्न, देखें VIDEO

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिम्बाब्वे तीन मैचों की वनडे सीरीज भले ही 2-1 से हार गयी हो, लेकिन आखिरी वनडे में जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह हराया. इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने चलती बस में जश्न मनाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2022 6:06 PM

जिम्बाब्वे ने शनिवार को टाउन्सविले में तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाने के बाद, जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने वनडे में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को 141 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसके बाद जिम्बाब्वे ने 39 ओवरों में 142 रन बनाकर यह मुकाबला शानदार तरीके से जीत लिया. जिम्बाब्वे ने जीत का जश्न अनोखे अंदाज में मनाया

वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकता है जिम्बाब्वे

इस जीत ने एकदिवसीय सुपर लीग की सीढ़ी चढ़ने की जिम्बाब्वे की संभावनाओं को बढ़ा दिया. इसका मतलब यह हुआ कि जिम्बाब्वे अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर सकता है. मैच जीतने के बाद जिम्बाब्वे टीम के खिलाड़ियों ने चलती बस में जश्न मनाया. इसका वीडियो जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

Also Read: AUS vs ZIM: जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दी पटखनी
सिकंदर रजा ने चटकाये 5 विकेट

वीडियो में स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा समेत जिम्बाब्वे के खिलाड़ी टीम बस के अंदर गाना गाते और नाचते हुए देखे जा सकते हैं. टॉस के बाद गेंदबाजी का फैसला करने के बाद मेहमान टीम के रयान बर्ल (10 रन देकर पांच विकेट) ने मेजबान टीम को 141 ​​रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभायी. लेग स्पिनर ने 10 रन देकर पांच विकेट लेकर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.


ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज जीती

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों वनडे मैच जीतकर श्रृंखला अपने नाम कर ली थी. तीसरे वनडे में जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. जिम्बाब्वे ने पहले 10 ओवर के अंदर ही तीन विकेट ले लिये थे जिससे कि ऑस्ट्रेलिया आखिर तक नहीं उबर पाया. इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 66 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया. उसकी तरफ से कप्तान रेजिस चकाबवा ने सबसे अधिक 37 रन बनाये जबकि तदिवानाशे मारुमनी ने 35 रन का योगदान दिया.

Also Read: IND vs ZIM: शुभमन गिल ने जड़ा पहला वनडे शतक, भारत ने जिम्बाब्वे पर किया क्लीन स्वीप
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीता है जिम्बाब्वे

यह जीत जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पहली जीत है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया की पारी बहुत सस्ते में सिमट सकती थी लेकिन सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक छोर संभाले रखा और 96 गेंदों पर 94 रन बनाये. उनके अलावा केवल ग्लेन मैक्सवेल (19) दोहरे अंक में पहुंचे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version